भारत में वे कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं
पूरे विश्व में भारतीयों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है. कई देशों में लोग ऊंचे पदों पर आसीन हैं और अब कमला हैरिस के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सरकार में एक और भारतीय की एंट्री हुई है. ज्ञात हो कि कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति हैं. इस भारतीय का नाम शेफाली राजदान दुग्गल है. भारतीय मूल की शेफाली एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. इसके अलावा वह महिला अधिकार अधिवक्ता और मानवाधिकार प्रचारक हैं. शेफाली वैसे तो कैलिफोर्निया में रहती हैं, लेकिन भारत में वे कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं.
शेफाली 2008 में ओबामा के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय रही थीं
विदित हो कि 50 वर्षीय शेफाली की परवरिश सिनसिनाटी, शिकागो और बोस्टन में हुई है. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति का प्रस्ताव सीनेट की पुष्टि के लिए भेजा गया है.
बयान में कहा गया है, ‘कैलिफोर्निया की दुग्गल, नीदरलैंड में राजदूत होंगी.’ पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुग्गल को नीदरलैंड के लिए अपना दूत नामित किया था. व्हाइट हाउस ने कहा कि दुग्गल, बाइडेन के लिए राष्ट्रीय महिला सह अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की उप राष्ट्रीय वित्तीय अध्यक्ष भी रही हैं. भारतीय मूल की शेफाली 2008 में बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय रही थीं और उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में भी उत्तरी कैलिफोर्निया संचालन समिति में अहम भूमिका निभाई थी.
महिला व मानवाधिकारों की पैरवीकर्ता हैं शेफाली
शेफाली राजदान दुग्गल दो बच्चों की मां हैं. उन्हें राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में लंबा अनुभव है. वे महिला व मानवाधिकारों की पैरवीकर्ता रही हैं. वह अमेरिका के होलोकॉस्ट मेमोरियल संग्रहालय परिषद में रही हैं. वर्तमान में वह पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की सलाकार बतौर सेवाएं दे रही हैं.
पुरस्कारों से सम्मानित
बता दें कि भारतीय मूल की शेफाली कई नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित हैं, जिसमें यूएस होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम द्वारा वेस्टर्न रीजनल लीडरशिप अवार्ड, कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली द्वारा कम्युनिटी हीरो और नेशनल डायवर्सिटी काउंसिल द्वारा कैलिफोर्निया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक के रूप में सम्मानित किया जाना शामिल है.
मीडिया ईकोलॉजी की पढ़ाई की हैं राजदान
दुग्गल मानवाधिकार निगरानी संस्था के सैन फ्रांसिस्को समिति की सदस्य हैं, वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी लीडरशिप एंड कैरेक्टर काउंसिल की सदस्य हैं और एमिलीज लिस्ट के लिए राष्ट्रीय निदेशक मंडल में शामिल हैं. बता दें कि शेफाली राजदान दुग्गल ने मियामी विश्वविद्यालय (ऑक्सफोर्ड, ओएच) से जनसंचार में बीएस और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मीडिया ईकोलॉजी में एमए किया है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!