रूस, सऊदी अरब के बाद क्रूड ऑयल का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक
यूक्रेन में रूस द्वारा विशेष सैन्य अभियान शुरू होने के बाद तेल की क़ीमत में भारी ईज़ाफ़ा हुई है और यह सौ डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है. पिछले सात साल में यह तेल की सबसे ज़्यादा क़ीमत है, जब तेल के दाम इस स्तर पर पहुंचे हैं. तेल की क़ीमतें इस सप्ताह के शुरु में ही रूस पर प्रतिबंध और रूसी गैस पाइप लाइन को ब्लॉक करते ही तेज़ हो गई थीं. ज्ञातव्य है कि रूस, सऊदी अरब के बाद क्रूड ऑयल का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है.यह दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस का निर्यातक भी है.
अमेरिका समेत कई देशों की रूस के ख़िलाफ़ कार्रवाई
अमेरिका ने कल रूस पर दबाव बढ़ा दिया. उसने नॉर्ड 2 गैस पाइपलाइन से जुड़ी रूसी कंपनियों और उनके कॉरपोरेट अधिकारियों पर पर पैनल्टी लगाए.नॉर्ड स्ट्रीम 2 बाल्टिक सागर के नीचे 1,200 किलोमीटर लंबी एक पाइपलाइन है जो सेंट पीटर्सबर्ग के क़रीब समुद्र में जर्मनी के लुबमिन तक गैस ले जाने वाली है.
मंगलवार को जर्मनी ने पाइपलाइन को अंतिम मंज़ूरी देने की कार्रवाई रोक दी. यह पाइपलाइन तैयार है, लेकिन अभी ऑपरेशन में नहीं है. अमेरिका, ब्रिटेन और कुछ अन्य सहयोगी देशों ने यूक्रेन में रूस के क़दम के बाद उस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. ब्रिटेन ने रूस के पांच बैंकों और तीन रूसी अरबपतियों की संपत्ति फ़्रीज़ कर दी है और उन पर ट्रैवल बैन लगा दिया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह शुरुआती प्रतिबंध हैं. आगे बढ़ाए भी जा सकते हैं.
भारत पर इसका क्या होगा असर ?
आक्रमण की ख़बर का असर एशियाई शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला. जहां शेयर मार्केट में दो से तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वैसे पिछले कुछ दिनों से वैश्विक तौर पर बढ़ते तनाव का प्रभाव बाज़ार पर भी पड़ रहा है. निश्चित तौर पर भारत पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि भारत अपनी तेल ज़रूरतों का अधिकांश आयात करता है. तेल की बढ़ी क़ीमतें भारतीय अर्थव्यवस्था को काफ़ी प्रभावित कर सकती हैं.
Also read- यूक्रेन-रूस संकट का भारत के लोगों पर क्या होगा असर ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!