
7 विकेट से साउथ अफ्रीका ने जीता तीसरा और निर्णायक मैच, सीरीज़ भी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच भारत के लिहाज़ से बेहद निराशाजनक रहा. पूरी सीरीज़ के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की ओर से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला। यही कारण है कि भारत के हाथ से अफ्रीकी धरती पर 29 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका हाथ से छुट गया है। 7 विकेट से हार गई टीम इंडिया. साथ ही यह सीरीज़ भी 1-2 से हार गई.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूरी सीरीज के दौरान भारत की तरफ से केवल 2 ही खिलाड़ी शतक लगाने में सफल रहे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद ही खराब रही और पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान भारत केवल 2 शतक और 5 अर्धशतक ही जड़ पाया।
पहले मैच में सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने 123 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए। मुकाबले की दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम को इस मुकाबले में जीत मिली।
दूसरे मैच में भी नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज़
दूसरे मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। बाकि सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा 53 और अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में भारत की ओर से तीन अर्धशतक बने, लेकिन एक भी शतक किसी भी बल्लेबाज नहीं बना पाया। नतीज़तन टीम इंडिया को इस मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त मिली थी।
इसे भी पढ़ें-BWF इंडिया ओपन में पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, पहुँची सेमीफाइनल में
तीसरे मैच में भी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रही
सीरीज के अंतिम मुकाबले की पहली पारी में कप्तान कोहली ने 79 रन जड़े। उनके अलावा कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक ना जड़ सका। दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बनाए, लेकिन बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। कुल मिलाकर तीसरे मैच में भारत की तरफ से एक शतक और एक अर्धशतक ही निकला। इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम काफी मुश्किल में रही. आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!