आदिवासी रीति-रीवाज व परंपरा के अनुसार मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज बुधवार को आदिवासी कला केंद्र, बड़बिल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला उपस्थित हुए। कार्यक्रम में आदिवासी रीति-रीवाज व परंपरा के अनुसार मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भवन परिसर में स्थित वारंगचिपी लिपि के जनक लाको बोदरा की मूर्ति पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने माल्यार्पण कर नमन किया।
बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह
इस क्रम में उपायुक्त ने आदिवासी समाज के रहन-सहन, वेशभूषा, संस्कार, संस्कृति परंपरा एवं रीति-रिवाज पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एन. आर. प्लस टू उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, संजय एवं आश्रम विद्यालय, कुचाई के छात्र-छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र एवं पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया। इस क्रम में उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ चित्रकला, खेल प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन इत्यादि में भी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराइबुरु के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रांची : कारखाना संशोधन अधिनियम का श्रमिक संगठनों ने किया कड़ा विरोध, कहा यह महिला और मजदूर विरोधी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!