सऊदी अरब के स्वामित्व वाली तेल कंपनी कंपनी अरामको (Aramco) अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी (Worlds Most Valuable Company) बन गई है. उसने ऐप्पल (Apple) को पीछे करते हुए पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है. इससे पहले ऐप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में जानी जाती थी लेकिन सऊदी अरामको ने आखिरकार ऐप्पल से उसका ये खिताब छीन ही लिया.
कामयाबी की वजह
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिछले काफी समय से दुनिया में तेल (Crude) की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण तेल क्षेत्र (Oil Sector) के शेयरों में तेजी आई और टेक इंडस्ट्री (Tech Imdustry) के शेयरों में गिरावट आई और इसका सीधा फायदा सऊदी तेल कंपनी अरामको को मिला जिसने बड़ी आसानी ने कामयाबी का ताज पहन लिया.
आपको बताते चलें कि सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस कंपनी अरामको की गिनती यूं तो दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी के रूप में होती है. लेकिन अभी तक सबसे Valuable Company होने का खिताब उसके पास नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते बुधवार को बाजार बंद होने पर Saudi Aramco का बाजार मूल्य 2.426 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा वहीं Apple का बाजार मूल्य शेयर प्राइस घटने की वजह से 2.415 ट्रिलियन डॉलर पर रह गया था.
अप्रैल में Apple का “हाल बेहाल”
आपको बता दें कि पिछले महीने के व्यापारिक आंकड़ों के मुताबिक सऊदी कंपनी ने तेजी से बढ़त बनाई जबकि पिछले एक महीने में Apple के शेयर की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें कि Apple की स्थापना साल 1976 में कैलिफ़ोर्निया के एक गैरेज में हुई थी. जबकि सऊदी अरामको सऊदी सरकार द्वारा संचालित इकाई है. ऐसे में कई बाजार विश्लेषक दोनों कंपनियों की तुलना और वैलुएशन पर एक राय नहीं रखते हैं.
पहले सऊदी सरकार का इसके 96 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण था. आगे चलकर साल 2019 में कंपनी ने बाजार से रिकॉर्ड 25.6 बिलियन डॉलर जुटाए थे. रियाद स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करने वाले सऊदी अरामको के शेयर इस साल की शुरुआत से 27% चढ़कर 46 रियाल यानी $12.26 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!