प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के आयोजन के लिए आभार जताया।
खास सत्कार के लिए मैं दिल से आभारी हूँ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्टेट डिनर के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खास सत्कार के लिए मैं दिल से आभारी हूँ। मैंने देखा है कि मेहमान-नवाजी से प्रभावित होकर कई बार लोग गाना भी गाने लगते हैं। काश! मुझमें भी गाने की कला होती तो मैं भी गाना सुनाता। भारतीय मूल के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। धीरे-धीरे दोनों देशों के लोग एक-दूसरे को बेहतर समझ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के मुख्य अंश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारतीय मूल के लोगों का अमेरिका के विकास में अहम योगदान रहा है। अब उनमें से कुछ लोग व्हाइट हाउस में भी पहुंच चुके हैं। हमें भारत-अमेरिका के रिश्तों को और आगे लेकर जाना है। उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने हर चैलेंज को मिशन के तौर पर लिया है। वो बोलने में सॉफ्ट हैं, लेकिन वो एक्शन में स्ट्रॉन्ग हैं। लोकतांत्रिक मूल्य और विविधता दोनों देशों की साझा संपत्ति है।
स्टेट डिनर में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और सुंदर पिचाई समेत 200 गेस्ट मौजूद रहें
व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, सुंदर पिचाई, अंजली पिचाई, सत्या नडेला, अनु नडेला, इंद्रा नुई, राज नुई, आंनद महिंद्रा, दिपक मित्तल,एस जयशंकर, अजीत डोभाल, विनय मोहन क्वात्रा, अशरफ मंसूर दाहोद, शमीम अशरफ दाहोद, अरिंदम बागची, भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अजित डोभाल, सैम ऑल्टमैन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, पूर्व स्पीकर, नैंसी पेलोसी, एमे बेरा, टिम कुक, गैरी डिकरसन, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, रूफस गिफोर्ड, जेम्स मर्डोक और मार्टिन लूथर किंग III समेत 200 लोग स्टेट डिनर में मौजूद रहें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!