इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद क्षेत्र में इजरायल की ओर से जमीनी कार्रवाई किए जाने की आशंका तेज हो गई है. इजरायल के इस आदेश के बाद गाजा की सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति नजर आई.
हर कोई अपने निजी वाहन व अन्य माध्यमों से शहर से भागता हुआ नजर आया. गाजा से निकलकर आ रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी कारों की छत पर गद्दे लादकर परिवार सहित शहर छोड़ रहे हैं. कुछ तस्वीरें ऐसी भी दिखी जिसमें बड़े ट्रक व केंटर पर चढ़कर लोग भाग रहे हैं.
हमास आतंकी संगठन द्वारा किए गए हमलों में इजरायल को भारी क्षति पहुंची थी. अब इजरायल की तरफ से की जा रही जवाबी कार्रवाई के बाद गाजा की धरती गोले, बारुद से थर-थर कांप रही है. इजरायल द्वारा उत्तरी गाजा खाली करने के अल्टीमेटम के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि आगे आने वाले वक्त में हमले और तेज होने वाले हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जान बचा कर भागना घातक साबित हो सकता है, वहीं हमास ने इजरायली सेना के इस निर्देश को खारिज कर दिया और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है. हमास ने शनिवार को इजरायल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की है. संघर्ष का आज सातवां दिन है.
निकासी आदेश में गाजा सिटी का हिस्सा भी आता है. इस आदेश के बाद नागरिकों के बीच भारी दहशत है. गाजा सिटी में ‘पैलेस्टीनियन रेड क्रीसेंट’ की प्रवक्ता नेबाल फारसाख ने रुंधे गले से कहा,‘‘भोजन के बारे में भूल जाइए, बिजली, ईंधन के बारे में भूल जाइए. इस वक्त की चिंता बस यही है कि क्या आप जिंदा रहने वाले हैं.’’
हाल में इजरायल ने लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला पर भी हवाई हमले किए हैं जिसे देखते हुए व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है हालांकि वह सीमा फिलहाल शांत है. पास के देशों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान प्रदर्शन देखने को मिले. यरुशलम के पुराने शहर में तनाव अपने चरम पर है. पवित्र अल-अक्सा मस्जिद का जिम्मा संभालने वाली इस्लामिक संस्था ने कहा कि इजरायली प्राधिकारी 50 वर्ष से कम उम्र के पुरुषों को प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.
इजरायल ने सप्ताहांत के हमले के बाद से गाजा पर लगातार बमबारी की है. हमास के लड़ाकों ने देश के दक्षिणी क्षेत्र में हमला किया और सैकड़ों लोगों का नरसंहार किया. उन्होंने बच्चों और एक संगीत समारोह में शामिल युवाओं की हत्या भी की. हमास ने 150 लोगों को अगवा कर लिया है और उन्हें गाजा ले गए हैं. हमास ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से की गई भारी बमबारी में 13 बंधकों की मौत हो गई, जिनमें विदेशी भी शामिल हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!