यूक्रेन और रूस का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूसी सैनिकों को यूक्रेन की सीमा से वापस बेस पर बुलाए गए है, इसके बावजूद वहां तनाव का माहौल है. इस बीच यूक्रेन में रहने वाले हजारों भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. यहां रहने वाले छात्र और अन्य लोग भारत आने के प्रयास में हैं. उनके लिए अच्छी खबर है. अब भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.
विदेश मंत्रालय ने बनाया कंट्रोल रूम
यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों के परिवार के लिए विदेश मंत्रालय ने इस कंट्रोल रूम को तैयार किया है. लोगों के लिए इस कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. अगर किसी को भी यूक्रेन में अपने परिजनों को लेकर कुछ जानकारी चाहिए तो वो हेल्पलाइन नंबर 01123012113, 01123014104 और 01123017905 पर कॉल कर सकते हैं.
यूक्रेन में भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
इसके अलावा यूक्रेन में रहने वाले लोगों के लिए भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिससे लोग फ्लाइट्स और अन्य चीजों की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए यूक्रेन में इंडियन एंबेसी के नंबर +380997300428 और +380997300483 पर कॉल कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन 24 घंटे जारी रहेंगीं.
ज्ञात हो कि इससे पहले भारतीय दूतावास की तरफ से यूक्रेन में रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें कहा गया, “हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. तमाम एविएशन अथॉरिटीज और एयरलाइंस कंपनियों के साथ फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाने को लेकर बातचीत जारी है.” लोगों से कहा गया था कि वे किसी भी तरह की सहायता के लिए एंबेसी में कॉल कर सकते हैं.
Also Read- क्या रूस के कहर से बच पाएगा यूक्रेन? इन 4 चेहरों पर डिपेंड है सबकुछ
जारी है यूक्रेन-रूस का विवाद
रूस और यूक्रेन के बीच विवाद लगातार जारी है, 15 फरवरी को रूस ने यूक्रेन की सीमाओं पर तैनात अपने हजारों सैनिकों को बेस पर भेजने का आदेश जारी किया. जिसके बाद सैनिक वापस लौट गए. इससे पहले कहा जा रहा था, कि रूस यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!