
पिछले एक साल में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों का सरकारों और मीडिया पर से भरोसा घटा है. इसके साथ ही फेक न्यूज को लेकर चिंताएं अभी उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. यह बात मंगलवार को जारी हुए एक वैश्विक सर्वेक्षण में सामने आई है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सर्वाधिक भरोसे के मामले में व्यापार ने सरकार की जगह ले ली है. मीडिया अब तीसरे स्थान पर है। यह किसी भी देश क लिये खतरनाक है. यह दावा ‘एडलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर रिपोर्ट’ में किया गया है जो हर साल विश्व आर्थिक मंच के दावोस शिखर सम्मेलन के दौरान जारी की जाती है.
यह भी पढ़ें: BBC की फंडिंग में कटौती, ब्रिटेन ने लगा दिया 2 साल का प्रतिबन्ध
इस मामले में स्पेन 84 फीसदी के साथ शीर्ष पर रहा.
विश्व आर्थिक मंच की ओर से आयोजित हो रहे दावोस शिखर सम्मेलन के दौरान जारी ‘एडलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर रिपोर्ट’ में सामने आया है कि देश में नियोक्ताओं पर भरोसे के मामले में इंडोनेशिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर रहा.अध्ययन के अनुसार वैश्विक स्तर पर 76 फीसदी संकीर्ण सोच रखनेवालों ने गलत सूचनाओं या फेक न्यूज का इस्तेमाल एक हथियार की तरह किए जाने को लेकर चिंता व्यक्त की.इस मामले में स्पेन 84 फीसदी के साथ शीर्ष पर रहा।वहीं भारत 82 फीसदी के साथ पांचवें स्थान पर रहा. नीदरलैंड्स, जापान, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी फेक न्यूज के मामले में सबसे कम चिंतित नजर आए.
एक देश में नियोक्ताओं में भरोसे के मामले में इंडोनेशिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर रहा.
एक देश में नियोक्ताओं में भरोसे के मामले में इंडोनेशिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर रहा।विभिन्न देशों में जनता के बीच गैर लाभकारी संगठनों (एनजीओ), कारोबारों, सरकारों और मीडिया पर भरोसे के मामले में चीन पहले स्थान पर रहा। वहीं, भारत को इस मामले में चौथा स्थान मिला है जबकि रूस अंतिम पायदान पर रहा। आर्थिक आशावाद के क्षेत्र में भी भारत ने शीर्ष पांच देशों में जगह बनाई।एक देश में नियोक्ताओं में भरोसे के मामले में इंडोनेशिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर रहा। इस सूची में चीन को तीसरा स्थान मिला जबकि दक्षिण कोरिया अंतिम स्थान पर रहा। भारत में कारोबारों, सरकारों और मीडिया में भरोसा घटता दिखाई दिया है।
वहीं, एनजीओ में लोगों का भरोसा बना हुआ है।इसके साथ ही सरकार में भरोसे को लेकर चीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब और इंडोनेशिया के बाद भारत पांचवें स्थान पर रहा। इस सर्वेक्षण में शामिल किए गए 28 में से 23 देशों में लोगों के बीच सरकारों के मुकाबले कारोबारों को अधिक भरोसेमंद पाया गया है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स का निधन

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!