दुबई: अबू धाबी में तेल के तीन टैंकरों में विस्फोट हो गया. इसमें तीन नागरिक मारे गए. जान गंवाने वालों में दो भारतीय हैं और एक पाकिस्तानी नागरिक है. घटना से अबू धाबी में ज़बर्दस्त हड़कंप है. ड्रोनों की मदद से विस्फोट किये गये हो सकते हैं और संभवत: इसकी वजह से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मुख्य हवाई अड्डे के एक विस्तार पटल पर आग लगने की घटना सामने आई. इस बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात में हमला करने का दावा किया है. अबू धाबी से देश की सरकार और विदेश नीति का संचालन होता है. अबू धाबी पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के दोनों इलाकों में गिरने का पता चला है, जो संभवत: ड्रोन से संबंधित हो सकती हैं.
यूएई और यमन के बीच 2015 से संघर्ष चल रहा है
यह घटना ऐसे समय में घटी है जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन यूएई के दौरे पर हैं. संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ मून की मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने यूएई को सतह से हवा में प्रहार करने वाली मध्यम दूरी की दक्षिण कोरियाई मिसाइलों की बिक्री के लिए करीब 3.5 अरब डॉलर का समझौता किया. यूएई और यमन के बीच 2015 से संघर्ष चल रहा है. यमन में अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त सरकार को सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद ईरान समर्थित हूतियों के खिलाफ हमला छेड़ने वाले सऊदी नीत गठबंधन में यूएई अहम सदस्य था.
हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता याहिया सरेई ने कहा कि उनके समूह ने यूएई में अंदर तक हमला किया है. जल्द ही इसे लेकर बयान जारी किया जाएगा. हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी के हवाई अड्डे पर और अमीरात स्थित बराकाह परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर पहले हो चुके हमलों को अंजाम देने का भी दावा किया था. हालांकि, यूएई के अधिकारियों ने इन्हें खारिज किया है.
Also Read : फर्जी पत्रकार बनकर गिरोहों के साथ सांठगांठ कर साकची सब्जी मंडी में रंगदारी वसूलते तीन अपराधियों पकड़ाये
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!