तंगहाली और भुखमरी का सामना कर रहे हैं लोग
अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. बदहाल अर्थव्यव्यवस्था के कारण वहां के लोगों को तंगहाली और भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है।
हालात इतने बदतर होते जा रहे हैं कि कर्ज चुकाने के लिए लोग अपने बच्चों को बेचने पर विवश हो रहे हैं। हेरात प्रांत से एक मजबूर मां पति द्वारा लिए गए 1500 अमेरिकी डॉलर का कर्ज न चुका पाने पर बेटी को साहूकार को सौंपना पड़ सकता है।
उसके पति ने लिया था 1500 डॉलर का क़र्ज़
सिरिंगुल मुसाजी नाम की यह महिला अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के शहर सब्ज क्षेत्र में 7 बच्चों के साथ एक टेंट में जिंदगी गुजर रही है। मुसाजी बताती हैं कि उसके पति ने 1500 डॉलर यानी 1,10,887 भारतीय रुपये का कर्ज लिया था। उसके पास दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं है, ऐसे में वह यह कर्ज कहां से चुकाएगी। पति नशेड़ी है, उसने मुझे और बच्चों को मरने के लिए छोड़ दिया। आखिरी बार 8 महीने पहले उसे देखा था। एक पाकिस्तानी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक मुसाजी का कहना है कि अगर वह अपने पति का लिया कर्ज नहीं चुका सकती है तो उसे अपनी 5 साल की बेटी सलीहा को कर्जदाता को बेचना होगा।
इसे भी पढ़ें-हमारी रणनीति और जनसंवाद” विषय पर जसवा की वर्चुअल मीटिंग
मेरा कोई रिश्तेदार भी नहीं है, जो मेरी मदद कर सके- मुसाजी
अब उसके पास दो ही विकल्प हैं- या तो कर्ज चुका दें या फिर अपनी नन्ही बच्ची को गंवा दें। वे कहती हैं, “मेरा कोई रिश्तेदार भी नहीं है, जो मेरी मदद कर सके।“ कर्जदाता हजरत खान का कहना है कि मुसाजी के पति ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लिया था। वह भी गरीब है और अपना गुजारा करने में असमर्थ है। ऐसे में वह अपना पैसा वापस लेना चाहता है या फिर अपने 12 साल के बेटे का सलीहा से निकाह कराना चाहता है। आखिरी फैसला मूसाजी का ही होगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!