
एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी-राहुल
देश में आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है, गांधीवादी लोग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके कृतित्व और आदर्शों को याद कर उनकी राह पर चलने का संकल्प ले रहे है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर एक ट्वीट किया है, जिससे फिर से सियासी माहौल को गरमा रहा है. राहुल ने ट्वीट करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं.” इससे पहले भी राहुल गांधी हिंदुत्ववाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं. इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिन्दुत्व के मुद्दे पर भाजपा-आरएसएस पर बड़ा हमला बोला था. राहुल ने कहा था, “हम हिन्दू हैं, हमें हिन्दुत्व की जरूरत नहीं है.”
हिंदुत्ववाद को लकेर हमेशा से हमलावर रहे हैं राहुल
हिंदुत्ववाद को लेकर राहुल गांधी हमेशा ही हमलावर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था, “देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है. दो अलग शब्दों की. इनके मतलब अलग हैं. एक शब्द हिंदू और दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी. यह एक चीज नहीं है. ये दो अलग शब्द हैं. इनका मतलब बिलकुल अलग है. मैं हिंदू हूं, मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं.”
यह भी पढ़ें-जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में कई व्यवस्थाओं की मिली स्वीकृति
30 जनवरी को गांधी ने भारत को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए दी थी अपने प्राणों की आहुति
साल 1948 में आज के दिन ही यानी 30 जनवरी के दिन ही महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 30 जनवरी को पूरे देश में उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. 30 जनवरी का यह दिन राष्ट्र का सबसे दु:खद दिन था, क्योंकि गांधीजी की हत्या नाथूराम गोडसे ने बिड़ला हाउस में शाम की प्रार्थना के दौरान की थी. गांधी जी की मृत्यु के बाद भारत सरकार ने 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी.
देश का दुर्भाग्य यह है कि वर्तमान समय में सत्ता-पोषक कुछ संगठनों द्वारा गांधी जी पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!