हमारे देश में कई परंपरा-रीती रिवाज़ है |आज भी हम भारत से जुड़ी कई बातें जान नही पाए और जब मालूम होता है तो उसपर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल होता है |कहीं गोरा बच्चा पैदा होने पर उसे मार दिया जाता है तो कहीं लोग पाताल में निवास करते हैं। आपको आज एक ऐसे अनोखी परंपरा के बारे में जानकारी देंगे जिसे सुनकर आप भी यकीन नही करेंगे | भारत के इस गाँव में जुटे चप्पल पहनना तो दूर उसका नाम ले लेने पे भी कठोर सजा दी जाती है | यां लोग नंगे पांव रहते हैं |
तमिलनाडु के मदुराई से 20 किलोमीटर दूर कलिमायन नामक गांव में जूते चप्पल पहनने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। अगर कोई गलती से जूते या चप्पल पहन ले तो उसे कठोर सजा सुनाई जाती है। आइए जानते हैं इस अनोखी जगह के बारे में|
ये भी पढ़ें : पुरुषों और महिलाओं को अलग तरह से प्रभावित करता है गंभीर डिप्रेशन, जानें नये रिसर्च में क्या आया सामने
आखिर क्यूँ नहीं पहनते जूते चप्पल
इस गांव के लोगों की एक मान्यता है| गाँव वाले अपाच्छी नाम के देवता की सदियों से पूजा करते आ रहे हैं। उनका मानना है कि अपाच्छी देवता ही उनकी रक्षा करते हैं। अपने देवता के प्रति आस्था दिखाने के लिए लोगों ने गांव की सीमा के अंदर जूते-चप्पल पहनने पर रोक लगा दी है | अगर कोई जूते-चप्पल पहनकर गाँव में दाखिल होता है या उसका नाम तक ले लें है तो उस व्यक्ति को कठोर सजा मिलती है |
सदियों से निभा रहे ये अनोखी परंपरा
गेन वाली की आस्था बहुत पक्की है | इस अनोखी परंपरा को वहाँ के लोग सदियों से निभाते चले आ रहे हैं। अगर गांव के लोगों को किसी काम से बाहर जाना होता है तो वह जूते-चप्पल अपने हाथ में लेकर जाते हैं| गांव की सीमा पर करने के बाद ही फिर वो व्यक्ति अपने जूते-चप्पल पहनता है | वहीँ जब वे वापस अपने गाँव को लौटते हैं तो गांव की सीमा से पहले ही जूते-चप्पल उतार कर अपने हाथ में ले लेते हैं और फिर गांव की सीमा के अंदर आते हैं।
नन्हे बच्चों को भी रखते नंगे पांव
आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि सिर्फ बड़े ही नंगे पांव नहीं रहते, वो अपने बच्चों को भी नंगे पैर रखते हैं। इस गांव की यह अजीबोगरीब परंपरा सचमुच हैरान कर देने वाली है।
ये भी पढें :500 रुपये से कम की किस्त पर अब पाएं स्मार्टफोन, जानें कैसे
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!