भारत ने एक ऐसे रत्न को खोया है, जिसने संगीत के क्षेत्र में विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया-डॉ. महालिक
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज, 7 फरवरी को भारत रत्न दिवंगत लता मंगेशकर को महाविद्यालय परिवार की ओर से 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी. महालिक ने कहा कि भारत ने एक ऐसे रत्न को खोया है, जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया है। लता जी जैसी गायिका और महान हस्ती को दुनिया सदियों तक याद रखेगी. कैसे वे महज़ 13 साल की उम्र में अपने 4 भाई-बहनों की ज़िम्मेदारी संभालनी शुरू की थी.
वे गाते-गाते दुनियां को रुलाकर सदा के लिए चल गई
वे गाते-गाते दुनियां को रुलाकर सदा के लिए चल गई. ऐसी शास्ख्सियतों को भुला पाना मुमकिन नहीं होता है, क्योंकि ये ऐसे कार्य कर जाते हैं, जिनका जनमानस सदा ऋणी रहता है. लता दीदी का व्यक्तित्व ऐसा ही था. उन्होंने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा, कि महाविद्यालय परिवार अपनी ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
इस अवसर पर प्रो० जावेद अंसारी, प्रो. नवनीत कुमार सिंह, प्रो. लक्ष्मी कुमारी, प्रो. तजीन्दर कौर, प्रो. लक्ष्मी हेम्ब्रम, प्रो. शीला कुमारी, प्रो. रश्मि बारला, प्रो. सुमन सिन्हा, प्रो. रिया किशोर, प्रो. सुमन राय, प्रो. बुद्धेश्वर महतो, प्रो. शिवानी गोराई, प्रो. अफजारूल हक, प्रो. बिमला कुमारी, प्रो. गीता गुप्ता, प्रो. प्रीति सिंह, प्रो. अजरा बतूल आदि अनेक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!