अंग्रेज़ी हुकूमत के ज़ुल्म और अत्याचार के ख़िलाफ़ वीर बिरसा ने उलगुलान का नारा दिया-देवा मुखी
वीर सपूत बिरसा मुंडा के 123वें शहादत दिवस पर आदित्यपुर 2 स्थित कुलुपटांगा बस्ती में एक कार्यक्रम आयोजित कर धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर DYO संगठन के देवा मुखी ने कहा, कि अंग्रेज़ी हुकूमत द्वारा किए जा रहे ज़ुल्म और अत्याचार के ख़िलाफ़ वीर बिरसा ने उलगुलान का नारा दिया और झारखण्ड के आदिवासी युवाओं को एकजुट कर फिरंगियों की नींद हराम कर दी. उन्होंने उस समय चल रही जमींदारी प्रथा के ख़िलाफ़ भी लड़ाई लड़ी.
अपनी माटी के लिए बिरसा ने अपनी जान क़ुर्बान कर दी
अंततः अपने ही साथी के विश्वासघात का शिकार होकर उन्हें जेल जाना पड़ा. अंग्रेजों ने देखा, कि बिरसा यदि दोबारा जेल से बाहर निकलते हैं, तो मुश्किल हो जाएगी, अतः एक षडयंत्र के तहत उन्हें जेल के अन्दर ही एक तरह से मार डाला गया. फिरंगी सरकार ने घोषणा कर दी कि बिरसा की मृत्यु हैज़े के कारण हुई, जबकि कहा जाता है, की उनके खाने ने विष दिया जाता रहा था. उन्होंने कहा, कि अपनी माटी के लिए बिरसा ने अपनी जान क़ुर्बान कर दी. ऐसे अवसरों पर हमें उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लेना चाहिए
इस अवसर पर क्रांतिकारी D.YO युवा संगठन की ओर से कार्यक्रम में शामिल देवा मुखी, गुमान सरदार, लक्ष्मी कुमारी, जय मनी सरदार, किरण देवी और भी साथी मौजूद थे.
जमशेदपुर: बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर 120 बच्चों में बांटी पठन-पाठन सामग्री
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!