
रामगढ़ में सर्व धर्म समन्वय परिषद् ने मनाया गांधी जी का शहादत दिवस
गांधी जी के शहादत दिवस पर रामगढ़ के गांधी चौक पर सर्व धर्म समन्वय परिषद् के सदस्यों ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. परिषद् की संयोजक आभा मुख्तलिफ़ ने कहा, कि गांधी के प्रतिदान को देश कभी भुला नहीं सकता. उनके आदर्श कल भी प्रासंगिक थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे, परन्तु देश में कतिपय तत्वों द्वारा गांधी के कृतित्व को सिरे से नकारने की कुचेष्टा की जा रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. दक्षिणपंथी केन्द्र सरकार ऐसे तत्वों को संरक्षण देने का काम कर रही है. देश की भोली-भाली जनता को बरगलाने के लिए लगातार प्रयास चलाए जा रहे हैं. इन सबका एक ही जवाब है गांधी-दर्शन, जिससे सभी को लैस होना पड़ेगा. उन्होंने सभी रामगढ़वासियों से नगर में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की.
यह भी पढ़ें-झारखंडः अब मोबाइल एप सड़क हादसों पर रखेगा नजर, कारण और निदान की देगा जानकारी
गांधी के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
परिषद् के मीडिया सचिव मोहम्मद असद बारी ने सभी धर्मावलम्बियों से परस्पर मिल-जुलकर साथ रहने और एक-दूसरे का हर विपदा में सहयोग करने पर बल दिया. इस अवसर पर सभी ने एक मिनट का मौन रखा. उसके बाद परिषद् के थीम सोंग “हम होंगे कामयाब” को समवेत स्वर में गया. सभी ने मिलकर गांधी के विचारों से लैस एक मानव-श्रंखला बनाई. इससे पूर्व परिषद् के सचिव राजू विश्वकर्मा ने गांधी जी की प्रतिमा की साफ़-सफाई की.अंत में सभी ने गांधी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम में उपरोक्त लोगों के अलावे बलराम सिंह, पन्नालाल राम, अशो विश्वराय, कुमारी बिंदिया मुंडा, मोहम्मद इमरान, शमशाद अंसारी, अरमान ज़मीर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!