उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने शहीद स्मारक समिति सदस्यों के साथ की बैठक
शहीद पार्क, खरसावां में आगामी 1 जनवरी 2023 को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं शहीद स्मारक समिति द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी एवं कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आज गेस्ट हाउस सभागार, खरसावां में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अभियान एस पी, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां, अंचलधिकारी राजनगर, अंचलधिकारी गम्हरिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी स्थानीय थाना प्रभारी एवं समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
सभी तैयारियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश
बैठक में आगामी 1 जनवरी को शहीदों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन समेत कई मंत्री, माननीय सांसद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आस पास के जिले एवं राज्यों से आने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए लोक आस्था के साथ पूजा सम्पन्न कराने को लेकर की जारी तैयारियों से अवगत हो उपायुक्त ने सभी तैयारियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति सदस्य एवं विभागीय पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें।
चाक-चौबंद हो सारी व्यवस्थाएं-डीसी
बैठक के पाश्चात्य उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सभी वरीय पदाधिकारी के साथ हाई स्कूल खरसावां में बनाए जा रहे हेलीपेड, सेफ हाउस, पार्किंग, गेस्ट हाउस परिसर, चांदनी चौक, पार्क परिसर, समाधि स्थल इत्यादि का भी निरिक्षण कर कार्यक्रम के बेहतर संचालन, विधि व्यवस्था, यातायात परिचालन, सुरक्षा संधारण के साथ-साथ पार्क की सफाई, रंग-रोगन, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!