शहीदों के स्वप्नों का झाड़खण्ड बनाने के लिए हर चुनौतियों से टकराने का संकल्प
वीर शहीद निर्मल महतो की जन्म जयंती दिवस के मौके पर 25 दिसम्बर को बोड़ाम प्रखंड के बेलडीह पंचायत के गागीबुरु गांव में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान पर शहीद निर्मल महतो की मूर्ति का अनावरण किया।
मौके पर विश्वनाथ महतो ने निर्मल महतो की हत्या की जांच एनआईए द्वारा करने एवं निर्मल महतो को शहीद का दर्जा देने की मांग सरकार से की, शहीदों के स्वप्नों का झाड़खण्ड बनाने के लिए हर चुनौतियों से टकराने की बात की। उन्होंने कहा कि उनके विचार, आदर्श, साहस एवं मूल्य को जिन्दा रखना हर झाड़खण्डी का कर्तव्य है, खासकर युवाओं की जिम्मेदारी है। 15 दिन पहले से ही समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी कर रखी थी, गाँव-गांव में सभा जनजागरण किया गया, इस आयोजन को लेकर यहाँ के स्थानीय लोग बहुत ज्यादा उत्सुक थे। इस अवसर पर हजारों समर्थक उपस्थित थे।
300 बाइक से युवाओं का हुजूम
उसके बाद पूरे रास्ते में निर्मल महतो की जयकारे के साथ युवाओं ने पटमदा प्रखण्ड के उड़िआ पंचायत के बानडीह से कुमीर, काटिन, चड़कपाथर, रांगाटाँड़, बोड़ाम होते हुए गागीबुरु गांव बाइक रैली पंहुची। वहाँ शिवशंकर महतो की जमीन पर शहीद की मूर्ति का अनावरण करने के पश्चात झाड़खण्डी भाषा ख़ातियान संघर्ष समिति के सदस्यों ने करीब 300 बाइक से युवाओं का हुजूम JBKSS प्रिंटेड टी–शर्ट पहन कर रैली को काफी आकर्षक बनाया।
मौके पर विश्वनाथ महतो, जमीन दाता शिवशंकर महतो, ईशान मुर्मू, स्वपन कुम्भकार, माणिक चंद्र बेसरा, फणीभूषन महतो, अनिल बास्के, चन्दन महतो, दया सागर महतो, बंकिम महतो, पिंटू महतो, पबित्र महतो, फूल चाँद महतो, निमाई महतो, मनोज महतो, देबब्रत महतो, प्रबोध महतो, गुरुपद मांडी, अजित, सुजीत, कृष्णा रजक, संटू, संजय, रामपद मूदी, सुभाष महतो, चित्त महतो, कौशिक, कार्तिक, संजय, बिष्णु, स्वपन कर्मकार, बिजय, शंकर, प्रताप, असित, जयदेव,
गौतम महतो, कृष्णप्रसाद महतो, राजीब, कृतिबास, हीरालाल, गणेश, बाबलु, महेश्वर, संतोष, निर्मल, बिकाश, संजीव, चरण, हिमांशु, बहादुर सहिस, बिबेक सहिस, बाबलु रुहिदास, निर्मल महतो, कृष्णा सहिस, हरिपद, रंजीत, भोलानाथ, ओमप्रकाश, नरेश, भबतारण, सुशेन, निताई, महादेव, शुसेन, जयंत आदि शामिल थे।
गम्हरिया : संजीव कुमार महतो की स्मृति में रक्तदान, नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!