
17 अप्रैल को शहीद मंजरुल हसन स्मारक चितरपुर व सुभाष चौक पर होंगे मुख्य कार्यक्रम
यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता-समता-न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को पुनर्स्थापित करना है
रामगढ़ : भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा “ढ़ाई आखर प्रेम” आगामी 17 अप्रैल को रामगढ़ से गुजरने वाली है। इस अवसर पर रामगढ़ के सुभाष चौक पर नुक्कड़ सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 28 मार्च को रामगढ़ कॉलेज परिसर में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया, जिसका संयोजक सुशील स्वतंत्र को बनाया गया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उन तमाम शहीदों, समाज सुधारकों एवं भक्ति आन्दोलन और सूफ़ीवाद के पुरोधाओं का सादर स्मरण है, जिन्होंने भाषा, जाति, लिंग और धार्मिक पहचान से इतर मानव-मुक्ति एवं लोगों से प्रेम को अपना एक आदर्श घोषित किया है.
यात्रा का उद्देश्य आज़ादी के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को याद करना है
इस सम्बन्ध में सुशील स्वतंत्र ने बताया कि “ढ़ाई आखर प्रेम” आजादी के 75 साल के पूरे होने के मौके पर इप्टा के कलाकारों, संस्कृतिकर्मियों, लेखकों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों द्वारा निकाली जा रही बहुचर्चित यात्रा है। इस सांस्कृतिक यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के गर्भ से निकले स्वतंत्रता-समता-न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को पुनर्स्थापित करना और आज़ादी के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को याद करना है।
रामगढ़ में यह यात्रा सिल्ली को पार कर गोला-चितरपुर के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगी
“ढ़ाई आखर प्रेम का” यात्रा स्वागत समिति रामगढ़ के संयोजक सुशील स्वतंत्र ने बताया कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ से शुरू होकर झारखंड होते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर में समाप्त होगी। रामगढ़ में यह यात्रा सिल्ली को पार करके गोला-चितरपुर के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगी।
आगामी 17 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम शहीद मंजरुल हसन स्मारक चितरपुर एवं सुभाष चौक पर आयोजित किया जाएगा। यात्रा की रामगढ़ जिला स्वागत समिति में संयोजक सुशील स्वतंत्र के अलावा सर्व धर्म सद्भावना परिषद की आभा मुख़्तलिफ़, वरिष्ठ शिक्षक बलराम सिंह, पन्ना लाल राम, अशोक विश्वराय( जसवा), सामाजिक कार्यकर्ता पावेल ओहदार एवं संस्कृतिकर्मी राजू मिश्रा को शामिल किया गया है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!