
भाकपा (माले) लिब्रेशन का संकल्प दिवस : काॅ. चारू मजूमदार को उनके 52वें शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
लोहरदगा : ‘आम जनता का आम के लिए आम जनता के द्वारा ‘ निर्मित भाकपा (माले) लिब्रेशन का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण अभियान के तहत रविवार को काॅ. चारू मजूमदार के 52वें शहादत दिवस पर लोहरदगा में संकल्प दिवस काॅ. महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया, जिसमें मेहनतकश जनता के प्रति सशक्त एकजुटता के लिए पूरी क्षमता के साथ उनके हर दुःख-सुख में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर काॅ. मजूमदार सहित जनवाद के लिए कुर्बान होने वाले तमाम शहीदों श्रद्धांजलि दी गई ।
इसी क्रम में 28 जुलाई का आह्नान एवं केन्द्रीय कमिटी का 15-16 जून के सर्कुलर एवं प्रस्ताव का पाठ किया गया। विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, महेश कुमार सिंह आदि ने देश एवं दुनिया की परिस्थिति पर विस्तार से बात रखते हुए आने वाले कल के लिए कमर कस कर तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!