शहीद गणेश हांसदा के परिवार से मिले कुणाल षाड़ंगी, बोले- जिसे पूरा देश याद कर रहा है वैसे जांबाज़ शहीद के परिवार के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास समय नही।
जमशेदपुर, बहरागोड़ा क्षेत्र के कोसाफलिया में गलवान घाटी के वीर बलिदानी गणेश हांसदा के आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नही पहुंचने पर भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी कड़ी नाराजगी जताई है।
गुरुवार को कुणाल षाड़ंगी ने कोसाफलिया गाँव में गणेश हांसदा के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान वे शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता व भाई दिनेश हांसदा से भी मिले और उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया।
उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में नही आने पर कहा कि गलवान घाटी के शहीद को जहां आज पूरा देश नमन कर रहा है वैसे अमर शहीद के शहादत दिवस के दिन सरकार ने ओछी राजनीति का परिचय दिया है।
उन्होंने इसकी तीव्र शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि राज्य सरकार पिछले दो वर्षों से शहीद के परिवार को बिजली कनेक्शन और गैस सिलिंडर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करवा पाई और आज वाहवाही लूटने आये सरकार के उन मंत्री और विधायकों को परिवार ने करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि वीर शहीद पर पोषित सस्ती राजनीति को सरकार बंद करें।आज शहीद के सम्मान में और उनके परिवार से मिलने के लिए सीएम हेमंत सोरेन के पास समय नही है, क्या इसका ये मतलब समझा जाये कि वे कोर्ट के तारीख के लिए व्यस्त हैं।
इसके साथ ही कुणाल षाड़ंगी ने कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह झामुमो के झंडे लगे होने और पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। देर शाम उन्होंने ग्रामीणों के संग शहीद गणेश हांसदा की शौर्य गाथा पर बनी फिल्म देखी और इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!