Mashal News: हम फिल्मों में तो कई सीरियल किलर देखते है जो अपने पागलपन के चलते बड़ी बेरहमी से लोगों की जान ले लेते हैं. लेकिन असल जिंदगी में इनके बारे में शायद ही सुनते है, और जिनके बारे में सुनते भी वो काफी बड़े उम्र के होते हैं। लेकिन आज आपको दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर की कहानी से हम आपको रूबरू करवाएंगे, जिसने सिर्फ 8 साल की उम्र में कई लोगों को बेदर्दी से मार दिया. जिस उम्र में बच्चे हंसते खेलते हैं उस उम्र में ये लोगों की जान ले रहा था. इस किलर का नाम सुनते ही लोगों में सिहरन पैदा हो जाती थी.
इस सीरियल किलर का नाम इतिहास में लिखा जा चुका है. बिहार, बेगूसराय जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे इस बच्चे का नाम ‘अमरजीत सदा’ (Amarjeet Sada) है। जब इनसे कत्ल किए थे तब ये बच्चा महज 8 साल का था। 1998 में उसका जन्म हुआ था। आज भी अमरजीत को दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर (World’s youngest serial killer) और बिहार में मिनी सीरियल किलर (Mini serial killer) के नाम से जाना जाता है.
यहां से शुरू हुई इस छोटे सिरियल किलर की कहानी
इस छोटे सीरियल किलर की कहानी 2007 में शुरू हुई. जब बिहार के बेगूसराय के मुसहरी गांव में एक के बाद एक दो मासूमों की हत्या हुई. पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया, लेकिन जब तीसरी बच्ची की हत्या हुई, तो सब हैरान थे कि रहस्यमयी तरीके से कौन इन हत्याओं को अंजाम दे रहा है. कम उम्र होनी की वजह से किसी को उस पर शक नहीं हुआ।
द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2007 में उनसे अपनी छह महीने की बहन की हत्या की थी. इतना ही नहीं उसने एक साल की उम्र के दो और शिशुओं को मार दिया था. अमरजीत ने सभी बच्चो को एक सुनसान खेत में ले जाकर पत्थर मार-मार कर उसकी हत्या कर देता था। रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि अमरजीत के परिवार को शुरूआत से ही उसके बारे में सब कुछ पता था लेकिन वो उसे बचाने में लगे हुए थे।
सच बताने के लिए पुलिस से करता था ये मांग
जब पुलिस अमरजीत को पकड़ कर उससे पूछताछ करने लगी तो उसने कहा कि उसे भूख लगी है और उसे खाने के लिए विस्कुट चाहिए. इसके बाद जब पुलिस उससे कोई नया सवाल करती वो बिस्कुट मांगता और बिस्कुट खाकर वो एक-एक करके सारे खुलासे करता गया जिससे पुलिस भी हैरान थी. अमरजीत ने पुलिस को बताया कि उसे लोगों को मारने में मजा आता था इसीलिए उसने बच्चों को कत्ल किया था.अमरजीत ने बिना पछतावे के अपना गुनाह कबूल कर लिया. कोर्ट में जब इसे पेश किया गया तो जज ने ये माना कि बच्चों की हत्या करते वक्त उसे सही गलत का पता नहीं था. इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया.
Also Read : “भाभी जी घर पर हैं “: अंगूरी भाभी ने 300 रूपये की सैलरी से की थी शुरुआत
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!