
कुड़मी समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे
कल 21 मार्च को शहीद रघुनाथ महतो चुआड़ सेना के बैनर तले चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो की 285 वीं जयंती के अवसर पर गोपाल मैदान में होने वाली विशाल कुड़मी जनसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है, पूरे जमशेदपुर शहर को बैनर पोस्टर एवं पीले झंडों से पाट दिया गया. इस विशाल जनसभा में झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा राज्य के लाखों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा, ढोल – नगाड़ा पारंपरिक हथियार, छऊ नाच, घोड़ा नाच, नटुवा नाच के साथ शामिल होंगे.
21 मार्च को चुआड़ सेना का शक्ति प्रदर्शन गोपाल मैदान में | Mashal News
शहीद की आदमकद प्रतिमा संसद भवन परिसर में स्थापित करने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी
वरिष्ठ कुड़मी नेता हरमोहन महतो ने बताया कि इस जनसभा के माध्यम से झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा राज्य में निवास करने वाले कुड़मी जनजाति को भारतीय संविधान की अनुच्छेद 342 के तहत अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने एवं चुआड विद्रोह के महानायक एवं प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो की आदमकद प्रतिमा संसद भवन परिसर में स्थापित करने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी ।
मौके पर पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो शीतल ओहदार, हरमोहन महतो, शैलेंद्र महतो, राम प्रसाद महतो, मानिक चंद्र महतो, अंकित महतो, नारायण महतो, प्रणव महतो , सूरज महतो, ओमप्रकाश महतो (रामगढ़), दानी महतो, लखी कांत महतो, भोगतरण महतो, शरत महतो, आदि चुआड़ सेना के सदस्य उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!