
बजरंग दल जैसे संगठन के लोग हमारे शहीदों का अपमान करने पर तुले हुए हैं-महासभा
22 फ़रवरी : झारखंड जनतांत्रिक महासभा के नेता कृष्णा लोहार और दीपक रंजीत ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दो दिनों पहले बजरंग दल के लोगों ने कोंका कमार करमाली चौक, बारीडीह में कोई कार्यक्रम किया था. कार्यक्रम के दौरान इनलोगों ने कोंका कमार करमाली की मूर्ति के गले में एक पट्टा बांध दिया था और तार को पूरी गर्दन पर लपेट दिया था.
इस हरकत का विरोध करते हुए उन्होंने कहा, “जिस तरह से अंग्रेजों ने हमारे वीर शहीद कोंका कमार करमाली को जंजीरों से बांधकर रहने का सजा दी था, उसी तरह बजरंग दल के लोगों ने इसकी पुनारावृति करने का काम किया है. इस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” उन्होंने आगे ने कहा कि इस तरह की हरकतों से बजरंज दल के लोगों ने अपना असली रूप दिखाया है. उन लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि एक झारखंडी शहीद की मूर्ति बारीडीह चौक पर लग गई. वे इसका विरोध कर नहीं पा रहे हैं, इसलिए हमारे शहीदों का अपमान करने पर तुले हुए हैं.
इस दौरान कृष्णा लोहार, दीपक रंजीत, सोमनाथ पड़िया, सन्नी समद और सोमनाथ मुख़र्जी उपस्थित थे.
स्थायी करण को लेकर टाटा मोटर्स की बेईमानी : Akhilesh Shrivastava | Mashal News

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!