झारखंड जानतांत्रिक महासभा ने कोंका कमार करमाली को दी श्रद्धांजलि
झारखंड जानतांत्रिक महासभा के सदस्य आज 5 जुलाई को कोंका कमार करमाली को श्रद्धाजली देने बारिडीह पंहुचे. जैसा कि बताया गया था, 30 जून को हुल दिवस के दिन कोंका कमार करमाली को सम्मान देने के उद्देश्य से बिरसा सेना की अगुआई में बारीडीह चौक पर पत्थलगड़ी की गई थी, जिसे उसी शाम को प्रशासन द्वारा टाटा कंपनी के इशारे पर हटा दिया गया था, ऐसा बताया जा रहा था. उसके बाद बिरसा सेना ने उसी जगह पर भूख हड़ताल शुरू कर दी और फिर कोंका कमार करमाली की मूर्ति स्थापित की गई.
महासभा हमेशा से ही झारखंडी गुमनाम शहीदों को मुख्य पटल पर लाने के लिए प्रयासरत
आज वहां पहुंचकर महासभा के कृष्णा लोहार और दीपक रंजीत ने कहा कि कोंका कमार करमाली बिरसा मुंडा के उलगुलान के दौरान अत्र-शस्त्र उपलब्ध करवाते थे. साथ ही उनके प्रमुख सिपाहियों में से एक थे, लेकिन इतिहास के पन्नों पर खोजने पर उनका नाम नहीं मिलता है. इतिहास के पन्नों पर तो छोड़ दीजिए झारखंडी समाज के लोग भी उनके नाम से अनिभिज्ञ है. इसलिए उनके नाम को इतिहास में दर्ज करवाने के लिए साथ ही समाज के लोगों तक पहुंचाने के लिए उनका मूर्ति स्थापित की गई है. महासभा हमेशा से ही झारखंडी गुमनाम शहीदों को मुख्य पटल पर लाने के लिए तत्पर है. उन्हें सम्मान देने के लिए तत्पर है. कोंका कमार करमाली बोकारो के करमार प्रखंड के ओरमो गाँव के निवासी थे.
मौके पर मुख्य रूप से दीपक रंजीत, कृष्णा लोहार, बिद्दूत सेनगुप्ता, महाराज कर्मकार, छोटू सोरेन, सोमनाथ पड़िया, सागर पाल, दिनकर कच्छप, बलराम कर्मकार, जयनारायण मुंडा, गुरुचरण कर्मकार, बाबू लोहार, अजय लोहार, सूरज लोहार, बसंती सरदार, जोगेंद्र लोहार, रोनित कर्मकार, छोटू कुमार, लखन लोहार शनिता सोरेन, सरिता हो आदि लोग उपस्थित थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!