जेपी के अनुयायियों ने मनाई ‘संपूर्ण क्रांति’ की 50वीं वर्षगांठ
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज 18 मार्च को दिन जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा एवं शहीद स्मारक निर्माण समिति, जमशेदपुर के बैनर तले मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में साकची स्थित सरकार बिल्डिंग के प्रथम तल्ला (संगठन के कार्यालय परिसर) में संपूर्ण क्रांति की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी आंदोलनकारी एवं तत्कालीन छात्र नेता वशिष्ठ नारायण तिवारी उर्फ बड़कू भैया, संतोष अग्रवाल, विष्णु भगवान पाठक, सुरेश दत्त पांडेय, मुस्ताक अहमद, योगेश शर्मा, अवधेश पाठक, दिनेश मंडल, देव शर्मा सहित शहर के कई प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थिति हुए.
‘संपूर्ण क्रांति’ व्यवस्था परिवर्तन के लिए लगाया गया नारा था
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वशिष्ठ नारायण तिवारी एवं संतोष अग्रवाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण का जो व्यवस्था परिवर्तन का सपना था, वह आज भी अधूरा है, ‘संपूर्ण क्रांति’ व्यवस्था परिवर्तन के लिए लगाया गया नारा था, लेकिन तत्कालीन छात्र नेता आज सत्ता सुख में अभी अपने जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जेपी के नीति-सिद्धांत भूल चुके हैं. सुरेश दत्त पांडेय एवं विष्णु भगवान पाठक ने कहा कि जेपी व्यक्ति नहीं, एक विचार थे जो आज भी प्रासंगिक है, उन्होंने नारा लगाया था, “सिंहासन खाली करो, कि जनता आती है.” तत्कालीन भ्रष्ट शासन के विरुद्ध छात्र-युवाओं को एकत्रित कर पूरे देश में जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन किया था.
आज भी पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी जैसी हालत
मोहम्मद मुस्ताक अहमद एवं अवधेश पाठक ने कहा कि आज भी पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी जैसी हालत है, किसान आंदोलन कर रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य का व्यापरीकरण हो रहा है, आज पुण एक बार फिर से एक जयप्रकाश नारायण की आंदोलन की जरूरत है! आज के इस कार्यक्रम को जेपी आंदोलनकारी पूर्व छात्र नेता योगेश शर्मा ने भी संबोधित किया. संजीव आचार्य ने कहा कि तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार की दिशा विहीन, भ्रष्ट, निरंकुश, हिटलर शाही शासन के विरोध में जय प्रकाश नारायण के आह्वान पर छात्र-युवाओं ने पूरे देश में आंदोलन किया एवं संपूर्ण क्रांति का नारा दिया. उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिनों में इस आंदोलन से जुड़े सभी ऐतिहासिक दिनों को 50वीं वर्षगांठ के रूप में मनाएंगे, जिसकी घोषणा संचालन समिति जल्द ही करेगी, आज हम जयप्रकाश नारायण के द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं.”
इससे पूर्व उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारीयो स जीपी आंदोलनकारी के द्वारा जयप्रकाश नारायण के फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. तत्पश्चात संजीव आचार्य ने उपस्थित सभी जेपी आंदोलनकारियों को अंग वस्त्र देकर व फूल माला पहनकर अभिनंदन किया.
उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रमोद सिंह, विकास कुमार, संजय सिंह उर्फ जोजो, अविनाश शर्मा, अमन खान, साहादत खान, कन्हैया पांडे, मंदिप सिंह, प्रतीक जैन, संजय साहू, आशीष पोद्दार, हरमन सिंह, मनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, अंकुर प्रभाकर, लकी खान, विक्की खान, सुशांत कुमार, संदीप शर्मा, जगदीश मूडा, कृष्ण बनर्जी, जुनैद खान, जावेद खान, सुप्रीयो, स्वप्न राय, विवेक शर्मा, मुकेश सिंह, अरुण पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे. संचालन विकास कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद सिंह ने किया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!