
नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने प्रीति लता के जीवन संघर्ष पर बारीकी से प्रकाश डाला
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO), जमशेदपुर की ओर से आज 24 सितम्बर को आजादी आंदोलन की प्रथम महिला क्रांतिकारी शहीद प्रीतिलता वादेदार का स्मृति दिवस जमशेदपुर कार्यालय में मर्यादा पूर्वक मनाया गया। और उनके जीवन पर आधारित ‘चटगांव’ फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। उन्होंने प्रीति लता के जीवन संघर्ष पर बारीकी से प्रकाश डाला और आम छात्र छात्राओं से उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज जो समाज में शोषण जुल्म अत्याचार बढ़ रहा है, उसके खिलाफ में संघर्ष तेज करने की ज़िम्मेदारी युवाओं की है।
49th General conference of (IEAJD) for stop LIC Privatization| Mashal News
युवाओं को जागना ही होगा
आगे उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों से आज देशवासियों को देश भक्ति और बलिदान का सबक लेना चाहिए, कि कैसे उन्होंने घर परिवार की चिंता किए बिना भारत भूमि को अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ाद करने के लिए कितनी यातनाएं सहीं और अंततः देश को आज़ाद कराकर ही दम लिया। वर्तमान समय में देश के हालात अच्छे नहीं हैं। इसे ठीक करना है तो युवाओं को जागना ही होगा।
कार्यक्रम का संचालन नगर सचिव मंडल सदस्य प्रेमचंद टुडू द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में खुदीराम, राजेश, अधीर, चंदन, अपूर्व, विशाल, आकाश, रिंकी, स्नेहा, पूर्णिमा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!