जिले के विभिन्न स्थानों में शहीदों को किया गया नमन
हुल दिवस पर समूचे झारखण्ड में वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो को सरकारी एवं ग़ैर सरकारी स्तर पर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्वी सिंहभूम ज़िले में भी कई संगठनों द्वारा इस परंपरा का निर्वहण किया गया। विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमाओं और तस्वीरों पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया गया।
इसी क्रम में जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत परसुडीह के हलुदबनी एवं खुखड़ाडीह में आम आदमी पार्टी के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन ने हूल दिवस पर झारखंड के वीर शहीद सिदो-कान्हू और चांद-भैरव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको व चांद-भैरव को अपनी श्रद्धांजलि दी।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
झारखंड निर्माण के 22 वर्ष के उपरांत भी जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित- राजीव रंजन
राजीव रंजन ने हुल दिवस पर लोगों को संदेश देते हुए कहा कि वीर शहीद सिदो-कान्हू एवं चांद-भैरव ने झारखंड वासियों को अग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दे दिया, परन्तु झारखंड निर्माण के 22 बर्ष के उपरांत भी आज तक यहाँ की जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। शहीदों की धरती इस झारखण्ड के आम लोगों को अदद अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व महिला सुरक्षा जैसी आधारभूत जनसुविधाओं से वंचित रहना पड़ा है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर आम आदमी पार्टी ही यहां के नागरिकों के कल्याण के लिए पूरी तत्परता से कर सकती है।
‘आप’ पार्टी का चला सदस्यता अभियान, बड़ी तादाद में लोग हुए शामिल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!