अगर आप पेड़-पौधे, जंगल और पहाड़ को महसूस करना चाहते हैं तो एक बार झारखंड (Jharkhand) का सफर जरूर करें. प्रकृति ने झारखंड को कई नेमतों से नवाजा हैं.
इन्हीं में से एक हैं घाघरा जल प्रपात यानि की घाघरा वॉटरफॉल (Ghagra Waterfalls). केरेडारी प्रखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर हेवई में स्थित घाघरा वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां एक डैम भी है, जिसमें वॉटरफॉल के पानी को संग्रहित किया जाता है. लेकिन बुनियादी सुविधा के अभाव और प्रचार की कमी के कारण इस खूबसूरत वॉटरफॉल का दीदार करने से बाहर के लोग वंचित हो रहे हैं.
दरअसल, घाघरा वॉटरफॉल तक जाने के लिए सही सड़क मार्ग की व्यवस्था नहीं है. ग्रामीण घाघरा वॉटरफॉल का विकास चाहते हैं और साथ इसे पर्यटक स्थल का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. ऐसा होने से यहां अधिक पर्यटक आएंगे और फिर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. मालूम हो कि घाघरा वॉटरफॉल में 70 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. ऊंचे पहाड़ और हरियाली काफी मनोरम दृश्य उत्पन्न करते हैं. लोग प्रकृति की इस छटा में आकर यहां खो जाते हैं.
स्थानीय निवासी शेर सिंह बताते हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने घाघरा जलप्रपात को विकसित करने पर ध्यान नहीं दिया. अगर इस वॉटरफॉल को पर्यटन स्थल का दर्जा मिल जाए तो यहां पर पूरे झारखंड समेत देश के लोग पहुंचेंगे. इसके जरिए स्थानीय लोगों को बड़ी आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.
ग्रामीण अरविंद कुशवाहा कहते हैं
घाघरा जलप्रपात पहुंचने का रास्ता ही सही नहीं है. अगर यहां पर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करके इसका प्रचार -प्रसार किया जाए तो बड़ी संख्या में यहां पर्यटक आएंगे. घाघरा की खूबसूरती ही लोगों को लुभाती है, ऐसे में जनप्रतिनिधि और सरकार को घाघरा वॉटरफॉल के विकास के बारे में सोचना चाहिए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!