
स्वाधीनता संग्रामी सह आदिम जनजाति के सदस्य तेलांग खड़िया की जयंती मनाई गई
घाटशिला प्रखण्ड अन्तर्गत काड़ाडुबा पंचायत के केन्दोपुसी गाँव में स्वाधीनता संग्रामी सह आदिम जनजाति के सदस्य तेलांग खड़िया की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।सर्वप्रथम पुजारी लुदु सबर के द्वारा केन्दोपुसी फुटबॉल मैदान में स्थापित तेलांग खड़िया के स्मारक मे पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ के बाद मौके पर उपस्थित अतिथि एवं ग्रामीणों ने तेलांग खड़िया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर उपस्थित झारखंड नवनिर्माण अभियान के संरक्षक मदन मोहन सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह बड़े ही गौरव की बात है कि आदिम जनजाति समाज से संबंद्ध होने पर भी तेलांग खड़िया ने समाज में एक इतिहास रचा है। हम सभी को भी उसके पदचिह्न पर चलकर समाज को आगे ले जाने के लिए तत्पर होना होगा, जिससे देश और समाज का उन्नति हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मलय सरकार, रोहित सिंह,सोमनाथ बेहरा,दामु प्रामाणिक, कृष्णा सिंह सरदार, लिलु सबर, दानगी सबर, मानो सबर, तारा सबर, जंयती सबर, संतोष सबर, विकास सबर, मागार सबर,लेदा सबर,मकरा सबर,जलधर सिंह, रोहिणी सबर, फुलमनी सबर,सुकरा सबर, सुरेन्द्र सबर,चैतन पात्र,सुनिल सरदार आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर: सिदगोड़ा टीओपी से 20 कदम की दूरी पर चोरों ने एक गुमटी में की चोरी

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!