चाकड़ी मैदान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
पोटका प्रखंड अंतर्गत चाकड़ी मैदान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती व प्रतिष्ठित चाकड़ी मेला के अवसर पर स्व० घासिया नन्दो स्मृति सांस्कृतिक अखाड़ा चाकड़ी द्वारा 24वां तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ, जिसमें 64 दलों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। फाइनल मुकाबला मरंगबुरू सरना क्लब बलियाडिपा और सेवन हिल ओडिशा के बीच हुआ, जिसकी शुरुआत प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी के छात्र – छात्राओं व उपस्थित अतिथियों के द्वारा कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर राष्ट्रीय गान ‘जन गन मन…’ गाकर की।
इस बीच मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के जाने-माने शिक्षाविद जयहरि सिंह मुंडा ने कहा फुटबॉल खेल से सजगता, सहनशीलता, सहयोग,साहस, नियंत्रण रहने, अनुशासन, प्रतियोगिता की भावना आदि अनेक गुणों का समावेश खिलाड़ियों में अपने आप आ जाता है। अतः इसे खेल कि भावना से खेलने की जरूरत है।
Galwan Veer – The Fighter Ganesh Hansda Release Date Announced | Mashal News
प्रतियोगिता में चेम्पियन बना मरंगबुरू सरना क्लब बलियाडिपा
रनर बना सेवन हिल ओडिशा, तृतीय बी एफ सी हेंसागोड़ा ,चतुर्थ लेट दुखों मुर्मू स्पॉटिंग ,पंचम के बी सी कादल ,छठ्ठा जेराई एफसी, सतवां आर एस ब्रदर,अठवां आकाश अकास एफसी को बंपर खस्सी के साथ पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ आकर्षक पुरस्कार के रुप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट अजय सरदार,हाई स्कोरर अजय सरदार,वेस्ट डिफेंडर मनीष मुर्मू,वेस्ट प्लेयर नंदू सरदार, वेस्ट किपर गोल्डन सरदार, वेस्ट डिसिप्लिन टिम केबीसी कादल,मेंन आफ दा मेच शिवा सरदार, बेस्ट मिडफील्डर छोटू आदि विभिन्न डोनारो के द्वारा दिया गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने व हजारों दर्शकों को मनोरंजन दिलाने में कामेंटेटर विश्वनाथ मुर्मू व संजय सामाद का अपुर्व योगदान रहा।
ये थे मौजूद
पुरस्कार वितरण समारोह में सेवा निवृत्त शिक्षक शिवजन सरदार, रंजीत सरदार, सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र सरदार , उज्वल कुमार मंडल, पंचायत के जिला परिषद सदस्य श्रीमती सविता सरदार, मुखिया संगीता सरदार व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे स्वदेश मंडल,तनुज दास, उर्जा मित्रा, रामलाल,दुलाल दास,भुशान्त बोदरा, रविन्द्र नाथ सरदार, वृहस्पति डोंडा, धनंजय दास आदि के अलावे अखाड़ा के अध्यक्ष बिनंदो सरदार, सचिव श्री पति सरदार, दर्शन लाल सरदार धनपति सरदार ,जघरा सरदार ,ब्रजमोहन सरदार आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर : ग्राहम स्टेन और उनके दो बेटों की याद में साकची के बिरसा चौक में श्रद्धांजलि सभा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!