विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त अरवा राजकमल ने शहीद स्मारक समिति सदस्यों के साथ की बैठक
खरसावां के शहीद पार्क में राज्य के मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की तैयारियों को लेकर बनी रणनीति
खरसावां स्थित शहीद पार्क में 1 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं शहीद स्मारक समिति द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी एवं कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आज 16 दिसंबर को स्थानीय गेस्ट हाउस में खरसवां विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता एवं उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की उपस्थिति मे शहीद स्मारक समिति के साथ बैठक की गई, जिसमें मुख्यमंत्री के संभावित आगमन समेत कई मंत्री, सांसद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आस-पास के जिले एवं राज्यों से आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।
समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श
बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के बेहतर संचालन, विधि व्यवस्था, यातायात परिचालन, सुरक्षा संधारण के साथ साथ पार्क के आसपास पानी, शौचालय, पार्किंग इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रवेश एवं निकास द्वार अलग-अलग बनाने, चांदनी चौक से आदर्श विद्यालय खरसवां तक किसी भी राजनितिक पार्टी का तोरणद्वार न लगाने, पार्क के अंदर भी किसी राजनीतिक पार्टी का बैनर न लगाने, मजिस्ट्रेट एवं वैलंटिस की संख्या में वृद्धि करने, शहीद पार्क के बाहर चप्पल-जूता स्टैंड बनाने एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
सीसीटीवी कैमरे से कार्यक्रम स्थल की निगरानी
इस दौरान बताया गया कि लोक आस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे पार्क में जूते-चप्पल ले जाने पर पूर्णतः वर्जित रहेगा। वहीं पार्क में आने और बाहर निकलने के द्वार अलग अलग होंगे। इसके साथ ही जूता चपल स्टैंड पर महिला एवं पुरुष वॉलिंटियर्स तैनात होंगे। इस दौरान पार्क के आस पास वाले सड़कों की ससमय सफाई करने, कार्यक्रम के पूर्व सभी सड़कों में आवश्यकतानुसार पानी का छिड़काव करने, चलंत शौचालय की संख्या में वृद्धि लाने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे से कार्यक्रम स्थल की निगरानी रखने का निर्णय लिया गया।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि समाधि स्थल के पास का लाइव वीडियो पार्क के बाहर भी बड़े स्क्रीन के माध्यम से दिखाए जाएंगे।
Meet Mrs India 2022 Semi – Finalist Menka Gope | Mashal News
इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न होगा-दशरथ गागराई
इस दौरान खरसवां विधायक दशरथ का गागराई ने कहा कि शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जहां राज्य के मुख्यमंत्री समेत जनप्रतिनिधि एवं दूर-दूर के पर्यटकों की उपस्थिति होती है, इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न होगा, जिसके लिए बिंदुवार चर्चा कर तैयारी की जा रही है।
बैठक में मौजूदगी
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला हरविंदर कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, थाना प्रभारी खरसावां एवं समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
सरायकेला खरसावां : शहीद पार्क विकसित करने के लिए 16.50 करोड़ की योजना स्वीकृत
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!