
संजय गांधी ने देश के युवाओं को नई दिशा दी – त्रिशानु राय
चाईबासा कांग्रेस भवन में शनिवार को संजय गांधी की जयंती मनाई गई। कांग्रेसियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। एकजुटता का आहवान किया गया। जिससे संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय ने कहा कि युवा हृदय सम्राट के नाम से विभूषित स्व.संजय गांधी ने देश के युवाओं को नई दिशा दी। राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर एक जुट किया। उनके पांच सूत्र दहेज उन्मूलन, परिवार नियोजन, श्रमदान, पौधारोपण, शिक्षा को बढ़ावा एवं जाति प्रथा उन्मूलन आज भी प्रासंगिक है। देश के युवाओं को इन पांच सूत्रों से जोड़कर उन्होंने युवाओं को दिशा दी। उन्होंने आम आदमी के पंहुच की मारूति लि. की स्थापना की। इस अवसर पर शैलेश कुमार सिन्हा , श्याम मारला , मो.रहमतुल्लाह , चोकरो गोप , सुशील कुमार दास , दामु मारला आदि मौजूद थे ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!