पुलिस ने दर्ज कर लिया है केस और एक आरोपी की भी कर ली है पहचान
पिछले कुछ वर्षों में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की नाकाम हुई हैं कोशिशें
देश के अन्दर सृजनशीलता के ह्रास होता जा रहा है और विध्वंसकारी सोच हावी होती जा रही है. यह देश और समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है. दक्षिणपंथी राजनीति के देश में प्रादुर्भाव के बाद से ये ताकतें कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गई हैं. पिछले कुछ वर्षों में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की नाकाम कोशिशें की जाती रही हैं. हाल-फिलहाल में गांधी जी को लेकर विवाद छेड़ा गया. उनका अपमान तक किया गया. अब बिहार से कुछ ऐसी ही घटना की खबर है, जहां एनडीए की सरकार है.
राजधानी पटना से लगभग 185 किमी दूर है मोतिहारी
चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के दौरान चरखा पार्क के अंदर स्थापित महात्मा गांधी की एक आदमकद प्रतिमा सोमवार सुबह पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में क्षतिग्रस्त पाई गई. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. विदित हो कि मोतिहारी, राजधानी पटना से लगभग 185 किमी उत्तर में पूर्वी चंपारण जिले का मुख्यालय है.
एक आरोपी की हुई पहचान, आगे की जांच जारी
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा, “हमने पहले ही इस कृत्य में शामिल एक व्यक्ति की पहचान कर ली है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.”उन्होंने कहा, “मामले में आगे की जांच जारी है.” पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इधर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की है.
महात्मा गांधी की नई प्रतिमा जल्द ही स्थापित की जाएगी
जिला प्रशासन ने संबंधित एजेंसी को महात्मा गांधी की प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया है.पूर्वी चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट शिरसत कपिल अशोक ने कहा, “शीघ्र ही एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar : मेहमान बनकर फाइव स्टार होटल में घुसे और उड़ा ले गए गहने-कैश
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!