जमशेदपुर : गायत्री परिवार टाटानगर का *युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल* अपना 28वां स्थापन दिवस मनाया । इस अबसर पर सर्बप्रथम सुबह 8 बजे *गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा* में विश्व शांति हेतु सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप एबम हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ । इसके उपरांत सुबह 10 बजे से *स्टार इटाभट्टा,कनास, धालभूमगढ़* के परिसर में कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में आसपास के गांव से सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
यज्ञ के उपरान्त 151 पौधा ईटाभट्टा परिसर में लगाया गया । साथ ही साथ *लखिपुर, पटमदा* में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ नशामुक्ति हेतु सम्पन्न हुआ । संध्या 6 बजे *चेशायर होम, सुंदरनगर* में जाकर वहां रहने वाले लोगों के उत्तम और दीर्घ जीवन हेतु दीपक जलाकर प्राथना किया गया । उसके उपरांत वहां रहने वाले बहनो के बीच रात्रि भोजन कराया गया । इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शक और देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति *आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी* ने नवयुगदल के युवाओं को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दिए ।
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक *श्री संतोष कुमार राय* के साथ साथ झारखंड के युथ मोटिवेटर *श्री सुरेश कुमार यादव* जी ने भी नवयुगदल को अपना शुभकामनाएं प्रेषित किये । इस आयोजन को सफल बनाने में श्री प्रशान्त कालिंदी,संतोष श्रीवास्तव, दीपक कुमार, शिवराम महतो,गुरुदेव महतो,रेखा शर्मा, मंजू मोदी, रूबी शर्मा,पुष्पेंद्र कुमार, रवि कुमार, खेत्र मोहन महतो, लक्ष्मण भगत,धीरज कुमार, राहुल भगत,संतोष गुप्ता, के पी मालाकार, शम्भूनाथ दृबे, संजीव सिन्हा, बासुदेव पाल,संतोष कालिंदी प्रहलाद घोष और नवयुगदल के युवाओं के साथ साथ प्रज्ञा महिला मंडल टाटानगर के बहनो का सराहनीय योगदान रहा ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!