
मैच में गेंदबाजी के दौरान कोई खास कमाल कर पाने में फेल रहे. पांच ओवर गेंदबाजी के बावजूद हार्दिक एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. वहीं, युजवेंद्र चहल इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. कुलदीप यादव को उनके स्थान पर खिलाया गया है. कुलदीप ने मौके का फायदा उठाते हुए तीन विकेट निकाले. भारत की फील्डिंग के दौरान का ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ना तो हार्दिक पंड्या नजर आ रहे हैं और ना ही युजवेंद्र चहल. 12वें खिलाड़ी के रूप में चहल की यह जिम्मेदारी है कि वो ओवर खत्म होने के बाद टीम के सदस्यों के पास आएं और उन्हें पानी पिलाएं. चहल शायद पानी लाने की जगह डगआउट में ही बैठे रहे.
इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल के स्थान पर कुलदीप यादव को जगह दी. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि युजवेंद्र चहल मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया में भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. श्रीलंका की खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उनको टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी भी गई. वनडे में रोहित शर्मा की वापसी हुई लेकिन 50 ओवरों के फॉर्मेट में अब वो केएल राहुल के स्थान पर टीम के नए उपकप्तान बन गए है. हार्दिक अक्सर अपने व्यवहार के लिए चर्चा में रहते हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान भी वो अपने उग्र रवैये के कारण चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कथित तौर पर हार्दिक स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं.
Also Read: लातेहार : रासायनिक खाद और कीटनाशक को छोड़कर हरसम्भव देसी खेती करेंगे महुआडांड़ के किसान

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!