आदित्यपुर से एक बड़ी खेल जगत को लेकर बात सामने आ रही है. गम्हरिया के जगन्नाथपुर निवासी सुरेश नारायण चौधरी को उनके खो- खो खेल में अनुभवों को ध्यान में रखते हुए खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित किया है। खो-खो का खेल भारत के सबसे प्राचीन खेलों में से एक माना जाता है.
Also read : जमशेदपुर: मानगो नगर निगम के नए कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने संभाला पदभार
सभी ने अपने बचपन में इस खेल को खेला या देखा जरूर होगा. अब पिछले पांच वर्षों के दौरान खो-खो में काफी बदलाव आया है. गौरतलब है कि खो – खो लीग मैच विगत 14 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस श्रृंखला में भाग लेने के लिए सुरेश नारायण चौधरी सोमवार को रांची से हवाई मार्ग से पुणे प्रस्थान करेंगे।
Also read : भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते इसीलिए डॉक्टर को भेजा। अर्पण ने डाक्टरों को किया सम्मानित
खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी एम एस त्यागी के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर 21 अगस्त से 4 सितंबर तक महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कंपलेक्स,भीलवाड़ी में जारी अल्टीमेट खो- खो लीग में बतौर तकनीकी अधिकारी के रूप में भाग लेने के लिए सुरेश नारायण चौधरी को आमंत्रण पत्र भेजा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!