इंस्टेंट मैसेजिंग और वॉयस-ओवर-आईपी सर्विस WhatsApp को लेकर खबर है कि अक्टूबर में करीब 2.3 मिलियन अकाउंट पर बैन लगा दिया गया था. इसका खुलासा खुद WhatsApp के प्रवक्ता ने किया है. यह कदम आईटी के नये नियमों के तहत उठाया गया है.
Also read : एलोन मस्क अब बढ़ाने वाले हैं ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट
811000 खातों को सक्रिय रूप से किया गया बैन
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार WhatsApp के द्वारा 11000 खातों को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था. यह कदम लगातार शिकायत मिलने के बाद WhatsApp द्वारा उठाया गया था. WhatsApp ने बताया अक्टूबर में 701 शिकायतें मिली थीं. प्रवक्ता ने बताया, हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अन्य तकनीक में लगातार निवेश किया है. उन्होंने बताया, आईटी नियम 2021 के अनुसार हमने अक्टूबर 2022 के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें उपयोगकर्ताओं के द्वारा की गयी शिकायत और WhatsApp द्वारा की गयी कार्रवाई का पूरा विवरण है. प्रवक्ता ने बताया अक्टूबर महीने में कुल 2.3 मिलियन अकाउंट को बैन किया गया.
Also read : मेटेवर्स निकालेगी भारतीय डेवलपर, क्रिएटिव कम्यूनिटी के स्किल्स वालों के लिए वेकेंसी
2021 में भी किये गये थे कई अकाउंट बैन
WhatsApp ने 2021 में भी कई अकाउंट को बैन किया था. अक्टूबर 2021 में 20 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगाया गया था. उस दौरान व्हाट्सएप को 500 शिकायतें मिली थी. व्हाट्सएप की तरफ से बताया गया है कि व्हाट्सएप ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अक्टूबर में भारत में दो मिलियन यानि 20 लाख से ज़्यादा खातों को बैन किया था.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!