झारखंड से 34 सदस्य कांग्रेस की टीम दिल्ली पहुंची है. दिल्ली में आयोजित इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के सभी नेता शामिल होंगे. इस बैठक में झारखंड से शामिल होने के लिए गए आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, राजेश ठाकुर जैसे बड़े नेताओं ने कहा कि यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखी गई है, जिसमें कांग्रेस आलाकमान के साथ झारखंड के बड़े नेताओं की बातचीत होगी. इस मीटिंग के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे.
झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि इस बैठक में हर बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा होगी. राज्य में कहां कांग्रेस सबसे मजबूत है और कहां कांग्रेस अपने कामों से पिछड़ रही है, इस पर भी आलाकमान के साथ चर्चा की जाएगी. वहीं, झारखंड में कांग्रेस के सीट शेयरिंग पर आलमगीर आलम ने कहा कि इस बैठक के बाद इंडिया गठबंधन के साथ हम बैठक कर सीट शेयरिंग पर भी चर्चा करेंगे और हड़बड़ाहट में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा.
इस बैठक में शामिल होने के लिए गए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह बड़ी बैठक है. इसमें झारखंड का संगठन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही प्रयास कांग्रेस का है और इस पर भी वहां चर्चा की जाएगी. राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता चाहे मलिकार्जुन खड़के हो सोनिया गांधी हो या राहुल गांधी हो सभी से हमने समय मांगा है. अगर समय मिल जाता है तो झारखंड के सभी प्रमंडल में हम अपना कार्यक्रम शुरू करेंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!