दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सोमवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के साथ-साथ आंधी भी आया था. जिसमे दिल्ली भी शामिल है. बारिश और आंधी के कारण मौसम में भारी बदलाव आया है जिसके कारण गर्मी से भी राहत मिली है. आज का मौसम 18 सालों में मई का सबसे ठंडा दिन जैसा लग रहा है. इस मौसम को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि आज भी बारिश होगी. हो सकता है कि सोमवार की तरह उतनी तेज बारिश और आंधी न आए लेकिन हलकी बारिश और हलकी हवा तो चल ही सकती है. इसीलिए मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
मौसम का बदलता रूप और भी कई जगहों पर देखा गया है जैसे- हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हलकी बारिश हो सकती है और हवा भी चल सकती है. इस तरह के लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिली ही है लेकिन लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति तथा सड़क और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ.
तेज तूफानी बारिश के कारण कई लोगों के मकान ढह गए. कई जगहों पर पेड़ गिरने के कारण रोड जाम रहा जिसके कारण लोगों का आना-जाना नहीं हो पा रहा था. इसी तरह के हालत सोमवार को बने हुए थे. मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है कि हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार हो सकती है. इतने तीव्र हवाओं के साथ तेज बारिश, गर्जन भी हो सकती है. इसीलिए मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वैसे संभावना तो एही जताई जा रही है कि सोमवार की तरह आज के मौसम के हालात नहीं होंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!