वॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी Tiguan को एक्सक्लूसिव एडिशन में लॉन्च कर दिया है. इस एडिशन की खास बात यह है कि अभी भी इस कार की कीमत ऑनगोइंग मॉडल जितनी ही है, कंपनी ने इसकी कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है. स्टैण्डर्ड मॉडल से अगर एक्सक्लूसिव एडिशन की तुलना करें तो कंपनी ने केवल इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव ही किये हैं. इस कार के फीचर्स और इंजन स्पेक्स अभी भी ऑनगोइंग मॉडल जैसे ही हैं.
Volkswagen Tiguan Exclusive Edition में है ये खासियत
वोक्सवैगन कंपनी ने इस कार में केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किये हैं. इस एक्सक्लूसिव एडिशन कार में अब 18 इंच सेबरिंग स्टर्लिंग सिल्वर फिनिश्ड अलॉय व्हील्स और डायनामिक हब कैप्स, इसके B-पिलर पर एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग, बात करें.
Also read : Suzuki Burgman Street EX भारत में लॉन्च, Aprilia SXR 125 से होने वाला है मुकाबला
इसके कैबिन की तो कैबिन अभी भी पहले की तरह ही है कंपनी के द्वारा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है. लेकिन, अब इस कार में पहले से ज्यादा स्पोर्टी एल्युमीनियम पैडल्स, एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग दी गयी है जो इसे इसे ऑनगोइंग मॉडल से इसे काफी अलग बना देती है.
Volkswagen Tiguan Exclusive Edition Engine
Volkswagen ने इस कार के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इस कार में अभी भी आपको 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड TSI इंजन का ऑप्शन दिया गया है. यह इंजन काफी फ्यूल एफिसिएंट है और ARAI क्लेम्ड इकॉनमी की बात करें तो इसमें आपको परैत लीटर के हिसाब से 12.65 किलोमीटर की माइलेज मिल जाती है.
पावर आउटपुट की अगर बात करें इस कार का इंजन 187bhp की पावर और 320nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने 7 स्पीड DSG ट्रान्समिशन के साथ जोड़ा गया है. केवल यही नहीं इस इंजन में आपको 4MOTION ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है.
Volkswagen Tiguan Exclusive Edition Features
Volkswagen की इस कार में दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. अब इस कार में आपको अडाप्टिव मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, 8 इंच टचस्क्रीन इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद जेस्चर कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 10 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, विएना लेदर अपहोल्स्ट्री और पावर्ड टेलगेट जैसे कई कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं.
सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो इस कार में आपको 6 एयरबैग्स, ABS विद EBD, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, ESC, EDL, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सपोर्ट और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Volkswagen Tiguan Exclusive Edition Price
Volkswagen ने इस कार को 33.50 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत पर लॉन्च किया है. आप अगर चाहें तो इस कार को प्योर वाइट और ओनिक्स वाइट कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस कार को बुकिंग्स भी शुरू कर दी है.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!