कोरोना महामारी से बचने का सबसे कारगर उपाय वैक्सीनेशन है. जिसे लेकर सरकार कई अभियान चला रही है. देश में फिलहाल 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. अभियान का अगला चरण इस साल तीन जनवरी से शुरू किया गया है. संभावना जतायी जा रही है कि फरवरी अंत तक 12-14 साल के बच्चों के लिए भी टीकाकरण शुरू कर दिया जायेगा.
16 जनवरी को देश में कोरोना टीकाकरण अभिय़ान का एक साल पूरा हो गया है.
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि 12-14 साल आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी.बता दें कि 16 जनवरी को देश में कोरोना टीकाकरण अभिय़ान का एक साल पूरा हो गया है. एक साल में 156 करोड़ डोज लग चुके है. वहीं 15-18 साल के किशोरो को शनिवार तक करीब 3.36 करोड़ डोज लगाया जा चुका है.
पीएम मोदी ने भी टीकाकरण कराने की अपील की है
पूरे दुनिया में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को प्रमुख हथियार बताय़ा जा रहा है. विशेषज्ञ और वैज्ञानिक के मुताबिक तीसरी लहर में लोग संक्रमित तो हो रहे है, लेकिन वैक्सीनेशन हो जाने के कारण खतरा का स्तर कम हो गया है. पीएम मोदी ने कई बार लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना रोधी टीके की खुराक नहीं ली है, वे टीका लगवा लें. इससे उन्हें कोरोना वायरस से सुरक्षा मिलेगी.
सोमवार को रविवार की तुलना में 13,113 मामले कम आये है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह तक भारत में 2,58,089 नए मामले आये है. वहीं एक दिन पहले रविवार 2,71,202 मामले आये थे. जिसके मुकाबले 13,113 कम मामले सोमवार को मिले हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,740 रिकवरी हुई है. इस दौरान 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16,56,341 तक पहुंच गए हैं.
Also Read : आखिर क्यों है सुपरफ़ूड खिचड़ी दुनियाभर में मशहूर, भारत में 3 हज़ार साल पुराना इतिहास
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!