मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए पुलिस सतर्क थी। सदर बाजार के इंस्पेक्टर ने बताया कि सोतीगंज में ड्रोन हर सप्ताह उड़ाया जा रहा है।साथ ही कबाड़ियों पर निगरानी रखी जा रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए भी ड्रोन उड़ाया गया।
मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में कड़ा पहरा रहा। कैंट में भारी पुलिस फोर्स रहा है और जली कोठी में पुलिस मुस्तैद रही। जगह-जगह पर रूट डायवर्जन किया। पुलिस लाइन से मॉल रोड, शहीद स्मारक, औघड़नाथ मंदिर और विक्टोरिया पार्क पर पुलिस अफसर मुख्यमंत्री के काफिले के साथ दौड़ते रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते पुलिस दिनभर मुस्तैद रही। थानों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर में कोई चेकिंग भी नहीं हुई। मंगलवार ऐसा दिन रहा, जिसमें शहर के किसी भी थाने में चोरी का मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अपराध मुक्त शहर रहा। इसको लेकर पुलिस के अधिकारियों में चर्चा बनी रही। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि सिविल लाइन, नौचंदी, मेडिकल, कोतवाली, देहलीगेट, लिसाड़ीगेट, लालकुर्ती, सदर बाजार समेत कई थानों में कोई मुकदमा नहीं लिखा गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!