जुगसलाई नगर परिषद : स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान की अनूठी मिसाल, कचरा फेंकने की जगह पर लगाये फूल के पौधे, लोगों ने कचरा फेंकना बंद किया । बड़े से बड़ा बदलाव लोगों की मानसिकता में बदलाव लाकर लाया जा सकता है। साफ-सफाई को लेकर लोगों में जागरूकता आये तथा स्वच्छता अभियान के देशव्यापी मुहिम में जनभागीदारी सुनिश्चित हो, इस उद्देश्य को लेकर जुगसलाई नगर परिषद की टीम ने अनूठी मिसाल पेश की है।
नगर प्रबंधक राजेन्द्र कुमार बताते हैं कि जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नम्बर 12 के डिस्पेंसरी रोड स्थित सुलभ शौचालय के समीप स्थल को GVP(Garbage Vulnerable Point) ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया था। लोगों द्वारा कचड़ा डस्टबीन में न डाल कर सड़क किनारे ही फेंक दिया जाता था। घर-घर से अपशिष्ट संग्रहण सेवा से जुड़ने के लिये उक्त स्थल की साफ-सफाई कराकर चुना-ब्लीचिंग का छिड़काव कराते हुऐ कचड़ा फेंकते हुए पाने जाने पर सम्बंधित व्यक्ति से दण्ड स्वरूप जुर्माना वसूलने से सम्बंधित बैनर पोस्टर लगाया गया और वहां से डस्टबीन हटा लिया गया।
द्वारा असमय कूड़ा को फेंक दिया जाता था
नगर परिषद् द्वारा उक्त स्थल में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने के आधे से एक घंटे के भीतर ही पुनः लोगो द्वारा असमय कूड़ा को फेंक दिया जाता था, जिससे कूड़े का अंबार हो जाता था। पालतु पशुओं का जमावाड़ा लगा रहता था, जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती थी। नगर परिषद् के लिये उक्त स्थल को साफ-सुथरा रखना एक चुनौती बन चुका था जिसको देखते हुए इस मुहिम की शुरूआत की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव बताते हैं कि जुगसलाई नगर परिषद् के द्वारा पुनः स्वच्छता मुहिम चलाते हुए उक्त स्थल पर साफ-सफाई करवाते हुए घेराबंदी कराते हुए फुलों का पौधारोपण किया गया। इस मुहिम में स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर चन्द्रलता जैन की अहम भूमिका रही। इस कार्य के लिए आसपास के महिलाओं व अन्य लोगों को जोड़ा गया। जुगसलाई नगर परिषद् के इस स्वच्छता मुहिम में लोगो का भरपूर सहयोग मिला, उक्त स्थल की लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही है साथ ही सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। लोगो के सहयोग से आज उक्त स्थल का कायाकल्प हो गया जिससे सभी लोग खुश हैं व सभी आम नागरिक धन्यवाद के पात्र हैं।
Also Read : Vijay Diwas 2021: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ,जानिए वीरों की विजयगाथा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!