Twitter Vs Apple: बीते कई महीनों से Twitter और Elon Musk काफी चर्चे में रहे हैं. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमें Twiter के नये मालिक Elon Musk ने Apple को लेकर एक बहुत ही बड़ा दावा कर दिया हैं. दावे के मुताबिक़ Elon Musk का कहना है कि Apple ने उन्हें ऐप स्टोर से Twitter ऐप को हटाने की धमकी दी है. इस धमकी की जानकारी Elon Musk ने अपने एक ट्वीट के जरिये दी. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि Apple Twitter को ब्लॉक करने के लिए उनपर हर तरह से दबाव बना रहा है. चलिए जानते हैं Twitter और Apple के बीच चल रहे इस विवाद के बारे में विस्तार से.
Apple बना रही है Twitter पर दबाव
Twitter और Apple के बीच चल रहे इस विवाद के बारे में बताते हुए Elon Musk ने अपने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि Apple कंटेंट मॉडरेशन की मांग करते हुए Twitter पर दबाव बना रहा है. बता दें Apple की तरफ से की जा रही कार्यवाही असामान्य नहीं है और कंपनी ने कुछ ही समय पहले गैब और पार्लर जैसे ऐप्स को ऐप स्टोर से रिमूव कर दिया है.
Also read : Twitter तो खरीद लिया, अब अपना Smartphone बनाएंगे Elon Musk जानिए पुरी ख़बर
Elon Musk ने Tim Cook से पूछा सवाल
Elon Musk ने Apple के बारे में बताते हुए अपने बयान में कहा कि, Apple ने Twitter पर सभी तरह के विज्ञापन देने बंद कर दिए हैं. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि क्या Twitter अमेरिका में फ्रीडम ऑफ स्पीच से नफरत करते हैं? इस बयान के कुछ ही समय बाद उन्होंने Apple के CEO Tim Cook के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए कहा कि- “यहां क्या चल रहा है?” Elon Musk के तरफ से पूछे गए इस सवाल का जवाब Apple ने तुरंत नहीं दिया.
Also read : श्रद्धा मर्डर केस: श्रद्धा मर्डर केस पर महापंचायत में मचा संग्राम, मंच पर महिला ने शख्स को चप्पल से मारा
Pathmatics ने कही यह बात
अगर आप Pathmatics के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक विज्ञापन मापक कंपनी है. हाल ही में इस कंपनी ने एक डेटा पेश किया है जिसमें इन्होने Apple के द्वारा Twitter पर विज्ञापन के लिए खर्च किये गए रकम की जानकारी दी है. Pathmatics के रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 नवंबर से लेकर 16 नवंबर के बीच Apple ने Twitter विज्ञापनों पर करीबन 131,600 यूएस डॉलर खर्च किये हैं जो कि, 16 अक्तूबर और 22 अक्तूबर के बीच खर्च किये गए रकम से 220,800 यूएस डॉलर कम है.
Report Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!