
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों, विचारों और सुमार्ग पर चलना चाहिए
भारतीय संविधान के रचयिता, महामानव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 66 वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आज 6 दिसंबर को , सिदगोड़ा -10 नंबर बस्ती (टिनप्लेट ) की मुखी बस्ती में स्थित विकास भवन के प्रांगण में मुखिया त्रिनाथ मुखी के नेतृत्व में केंद्रीय मुखी समाज के बैनर तले श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया, तदुपरांत दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा – “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों, विचारों और सुमार्ग पर चलना चाहिए, उन्होंने कहा, “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित बल्कि पूरे भारत के मसीहा थे।
Also read : बाबरी मस्जिद विध्वंस: बाबरी मस्जिद विध्वंस की आज 30वीं बरसी है, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने जीवन पर्यंत भारत देश को एक सूत्र में बांधे रखने का काम किया, जिसका जीता जागता उदाहरण भारतीय संविधान है। बाबा साहब ने भारत के संविधान के निर्माण से पहले कई अग्रणी देशों के संविधान का बहुत ही बारीकी से अध्ययन किया , इसके पश्चातक विश्व का सबसे अच्छी संविधान का निर्माण किया।
Also read : An Action Hero BO Collection Day 4: काफी ख़राब रहा फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का चौथे दिन ka कलेक्शन
संविधान ने देश के रहने वाले सभी वर्गों के लोगों को सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार दिया । ऐसे महामानव को सच्ची श्रद्धांजलि और शत-शत नमन। आज के दिन हम सभी को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर समाज और देश का सर्वांगीण उत्थान किया जा सकता है । इस अवसर पर काफी संख्या में बस्ती वासी का विशेष योगदान रहा।
Report- Prem Srivastav

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!