राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम फिर से बढ़ने लगा है. कोरोना के बाद गाइडलाइन में हुए बदलाव से ट्रैफिक जाम कोविड पूर्व की स्थिति में आने लगा है. ऐसे में 2021 के दौरान दिल्ली जाम के मामले में दुनिया का 11वां सबसे बड़ा शहर हो गया है. इससे पिछले साल के मुकाबले दिल्ली की रैंकिंग में आठवें पायदान पर था.
Also read : Bihar : ट्रैफिक पोस्ट से गायब रहनेवाले जवानों पर गिरेगी गाज , एसपी ट्रैफिक ने दी चेतावनी !
क्या है 2021 रिपोर्ट में
बुधवार को वैश्विक भौगोलिक टेक्नोलॉजिकल विशेषज्ञ टॉमटॉम ने 11वां वार्षिक ट्रैफिक इंडेक्स जारी किया. ये रिपोर्ट 2021 के दौरान 58 देशों के 404 शहरों पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2021 के दौरान जाम के लेवल 48 फीसदी रहा. जबकि ये लेवल 2020 में 47 फीसदी और 2019 में 56 फीसदी था. यानि दिल्ली में जाम न होने के दौरान यात्रा करने पर लगने वाले समय से सामान्य तौर पर 48 फीसदी ज्यादा समय लगा.
Also read : बिहार : पिछले 24 घंटे में मिले 3048 नए कोरोना केस
ऐसे में अगर किसी बिना ट्रैफिक जाम के किसी जगह जाने में 30 मिनट लगता है तो इस दौरान 14 मिनट ज्यादा लगा. इस रिपोर्ट की मांनें तो दिल्ली में शाम के समय में ये लेवल 77 फीसदी पर रहा जबकि सुबह के जाम के समय ये लेवल 53 फीसदी पर था.
Also read : नई मुहीम : ये खास Tape अपनी कार या बाइक पर नहीं लगाया तो देना पड़ जायेगा 10,000 रुपये जुर्माना
ट्रैफिक इंडेक्स से जुड़ी ये रिपोर्ट बताती है कि 2021 में 21 अगस्त शनिवार के दिन सबसे ज्यादा औसत जाम का लेवल 77 फीसदी रहा. तब शहर में 139 एमएम बारिश हुई थी. वहीं अगर महीनों के हिसाब से बात करें तो सितंबर में सबसे ज्यादा 56 फीसदी, अक्टुबर में 54 फीसदी और दिसंबर में 53 फीसदी जाम रहा. जबकि सबसे कम जाम अप्रैल और मई के दौरान 38 फीसदी और 15 फीसदी रहा. इस समय राजधानी में दुसरी लहर पूरी पीक पर थी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!