शहर में ट्रैफिक सिग्नल अधिष्ठापन हेतु स्थलों का प्रस्ताव देने, दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु हाईवे किनारे के होटल एवं ढाबा में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का दिया गया निर्देश
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे दो पहिया वाहन का इस्तेमाल नहीं करें, सेमिनार आयोजित कर अभिभावक एवं शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा – श्री दिनेश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के मददगार (Good Samaritan) को सरकार द्वारा 5 हजार रूपए एवं प्रशस्ति दिया जाएगा, जनसाधारण से अपील- भ्रांतियों को दूर करें, मानवीय दृष्टि से भी घायलों की अनदेखी नहीं कर अस्पताल पहुंचायें.
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई । बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल अधिष्ठापन, 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों द्वारा दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता लाने, ब्लैक स्पॉट को लेकर जरूरी कार्रवाई, एनएच एवं स्टेट हाईवे में ड्रंक एवं ड्राइव के कारण हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथम को लेकर हाईवे एवं ढाबा में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई, हिट एंड रन मामले में मुआवजा भुगतान आदि को लेकर समीक्षा की गई.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा (Golden Hour) में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति (Good Samaritan) को प्रोत्साहित करने हेतु 5000/- रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है। उन्होने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को लेकर इस संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए मानवीय दृष्टि से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें, सुनहरा घंटा में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय उपचार मिल जाने से जान बचाई जा सकती है.
शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल अधिष्ठापन को लेकर जेएनएसी एवं रोड सेफ्टी की संयुक्त टीम को 2 दिनों के अंदर स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत तथा ट्रैफिक डीएसपी को भी अपने स्तर से इस संबंध में प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक सिग्नल का अधिष्ठापन काफी आवश्यक तथा इससे शहरी क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सकती है.
जिले में 6 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिनमें 2 नेशनल हाईवे-49 में, 2 नेशनल हाईवे-33 तथा 2 स्टेट हाईवे में है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को उचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया । विगत माह में 21 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए जिनमें 11 लोगों की मृत्यु, 15 गंभीर रूप से घायल हुए जिनमें 6 सड़क दुर्घटना रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण हुई । जिला परिवहन पदाधिकारी ने यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए वाहनों के परिचालन की अपील की। हिट एंड रन के 38 मामलों में 30 पीड़ित परिजनों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है, 08 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं.
बैठक में यातायात पुलिस के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि :
यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध की गई कार्रवाई में विगत माह में 86 लाख रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई वहीं 291 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है । बिना हेल्मेट के 252 तथा सीट नहीं लगाने वाले 296 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
ड्रंक एंड ड्राइव के कारण होने वाले दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर उत्पाद विभाग को हाईवे किनारे के होटल एवं ढाबा में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । उत्पाद विभाग द्वारा इस संबंध में कुल 53 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 04 संधानित, 44 फरार तथा 05 लोगों को जेल भेजा गया ।
स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि घाटशिला ट्रॉमा सेंटर में पिछले महीने 33 मरीजों का उपचार किया गया, बहरागोड़ा में ट्रॉमा सेंटर शुरू करने के लिए प्रस्ताव बढ़ाया गया है। शिक्षा विभाग को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा दो पहिया वाहन के इस्तेमाल पर रोक लगाने हेतु विद्यालयों में रोड सेफ्टी टीम के साथ संयुक्त रूप से सेमिनार के आयोजन का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन को भी जागरूक करें ताकि इसपर रोक लगे एवं निर्धारित उम्र से कम के बच्चे वाहनों का इस्तेमाल नहीं करें ।
बैठक में मानगो नगर निगम के कार्यापालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव, डॉ असद, एमवीआई, एनएच के प्रतिनधि, बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, रोड सेफ्टी टीम के सदस्य उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!