
झारखंड से एक बड़ी खबर पॉलीटेक्निक परीक्षा को लेकर सामने आ रही है. झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2021 का आयोजन शहर के 16 केन्द्रों पर रविवार को हुआ। इसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। पहली पाली में प्रश्नपत्र एक में सामान्य इंजीनियरिंग के 80 व सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न पूछे गए। कुल 120 प्रश्न 360 अंकों के पूछे गए। दूसरी पाली में प्रश्न पत्र दो में सिविल, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रश्न पूछे गए।
दो हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे
इसमें भी 120 प्रश्न पूछे गए, जो 320 अंकों के थे। शहर के परीक्षा केंद्रों के 80 प्रतिशत केंद्रों पर रांची के अभ्यर्थी शामिल हुए। 16 केंद्रों में कुल 8160 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिसमें से पहली पाली में 6030 विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में 6008 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इंजीनयरिंग से संबंधित प्रश्न कठिन थे, लेकिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न ठीक थे।
Also read : Bihar : BPSC की PT परीक्षा का पेपर लीक, मैच कर गए सोशल मीडिया में वायरल हुए प्रश्न
प्रथम पाली में दोनों पेपर को छात्रों ने समय पर हल किया तो दूसरी पाली में इंजीनियरिंग प्रश्न माडरेट रहे। इस कारण कई परीक्षार्थियों के दो प्रश्न छूटे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर विद्यार्थियों के कटेंगे। प्रश्न पत्र को दो सेक्शन में बांटा गया था। परीक्षा देकर निकल रहे विद्यार्थियों ने बताया कि दोनों सेक्शन के प्रश्न पत्र मॉडरेट रहे। पहली पाली में अभ्यर्थी नहीं उलझे थे लेकिन दूसरी पाली में अभ्यर्थी उलझ गए.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!