जमशेदपुर में कोरोना की तीसरी लहर में 17 दिनों बाद आज राहत भरा दिन रहा. इतने दिनों बाद किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई. वहीं दूसरी राहत भरी खबर यह रही कि संक्रमित होने वालों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही. शुक्रवार को जिले में 219 लोग संक्रमित मिले. हालांकि विभिन्न अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में इलाजरत 325 लोग ठीक हुए. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
जनवरी में कोरोना की रफ्तार के साथ ही संक्रमितों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया था. 3 जनवरी को पहली मौत हुई. उसके अगले दिन फिर एक मौत हो गई. जिससे लोगों में तीसरी लहर का भय समा गया. हालांकि 5 जनवरी को किसी की मौत नहीं हुई. लेकिन अगले दिन से 9 जनवरी तक रोज एक-दो संक्रमित मरीज मौत के मुंह में समाते चले गए.
10 जनवरी को राहत रही. उस दिन किसी की मौत नहीं हुई. लेकिन 11 जनवरी से शुरू हुआ मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था. यहां तक कि एक दिन छह मरीजों की मौत से सभी सकते में आ गए. 27 जनवरी तक 25 दिनों में मरने वालों की संख्या 69 हो गई. लेकिन आज किसी की मौत नहीं होना सभी के लिए राहत भरा है.
219 मिले पॉजिटिव, जिसमें अन्य जिलों के 152
शुक्रवार जिले के विभिन्न सेंटरों से 7656 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट के 5315, ट्रूनेट के 217 एवं आरटीपीसीआर के 2124 सैंपल शामिल है. जिसमें 6835 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 219 लोग संक्रमित पाए गए. जिला सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशद ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम के रहने वाले केवल 67 लोग ही आज पॉजिटिव पाए गए.
जबकि दूसरे जिले या राज्यों से जमशेदपुर आने वाले 152 लोग संक्रमित मिले हैं. जिनमें अधिकांश रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं बार्डर चेक पोस्ट पर हुई जांच में पॉजिटिव पाए गए. वहीं शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 325 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिससे जिले का एक्टिव केस घटकर 2126 हो गया. इससे रिकवरी रेट बढ़कर 95.45 प्रतिशत हो गया है.
Also Read : COVID-19: जमशेदपुर में आज 107 लोग हुए संक्रमित और दो की हुए मौत
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!